तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार से ‘असंतुष्ट’ हैं : भाजपा नेता नितिन नवीन

तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार से ‘असंतुष्ट’ हैं : भाजपा नेता नितिन नवीन

तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार से ‘असंतुष्ट’ हैं : भाजपा नेता नितिन नवीन
Modified Date: January 11, 2026 / 03:37 pm IST
Published Date: January 11, 2026 3:37 pm IST

कोयंबटूर, 11 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार की प्रशासनिक विफलताओं से ‘‘बेहद असंतुष्ट’’ हैं।

कपड़ा उद्योग के इस शहर के दो दिवसीय दौरे पर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध तमिलनाडु के दृष्टिकोण को हर घर और हर मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

नवीन ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार की प्रशासनिक विफलताओं से बेहद असंतुष्ट हैं। हमारे समर्पित कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध तमिलनाडु के महान सपने को हर घर और हर मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध हैं।’’

 ⁠

बाद में, नवीन ने पेरूर पटीश्वरार मंदिर और प्रसिद्ध मरुधमलाई मुरुगन मंदिर में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पूजा-अर्चना की, जिनमें भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, पूर्व प्रदेश भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई और अन्य शामिल थे।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज का दिन पेरूर पटीश्वरार मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू किया। अपनी समृद्ध विरासत, भव्य वास्तुकला और शांत वातावरण के साथ यह प्राचीन शिव मंदिर मन को श्रद्धा एवं शांति से भर देता है। भगवान शिव हम सभी को आशीर्वाद दें और हमारा धर्म के रास्ते पर मार्गदर्शन करें।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कोयंबटूर की भव्य पहाड़ियों के बीच स्थित पवित्र मरुधमलाई मंदिर में भगवान श्री मुरुगा की दिव्य कृपा प्राप्त हुई। भगवान मुरुगा हमारे राष्ट्र को प्रगति और समृद्धि के पथ पर अग्रसर होने की कृपा प्रदान करें।’’

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में