कल्लाकुरिची (तमिलनाडु), नौ सितंबर (भाषा) अन्नाद्रमुक के महासचिव के. पलानीस्वामी ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु की जनता द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को एम्बुलेंस में भेजेगी और अंततः राज्य में उसका शासन समाप्त हो जाएगा।
दरअसल उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने आठ सितंबर को अन्नाद्रमुक पर निशाना साधते हुए ‘आईसीयू में भर्ती’ संबंधी टिप्पणी की थी। पलानीस्वामी ने इसी पर पलटवार करते हुए कहा कि अन्नाद्रमुक को कभी एंबुलेंस में नहीं ले जाया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आठ सितंबर की शाम को अन्नाद्रमुक का झंडा फहराने और कल्याणकारी सहायता वितरित करने के बाद थिरुकोविलुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगले साल के विधानसभा चुनावों में लोग द्रमुक को एम्बुलेंस में भेज देंगे और राज्य में उसका शासन समाप्त हो जाएगा।’’
दोनों नेताओं के बीच वाकयुद्ध तब शुरू हुआ जब पलानीस्वामी ने टिप्पणी की कि उनकी राज्यव्यापी रैलियों को बाधित करने के लिए ‘जानबूझकर’ एम्बुलेंस भेजी जा रही हैं और ऐसा कम से कम 30 स्थानों पर हुआ।
अगस्त में वेल्लोर जिले के अनाईकट में अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता उस समय भड़क गए जब एक एम्बुलेंस चालक ने उनकी रैली के बीच से गुजरने का प्रयास किया।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने एम्बुलेंस के लिए सुगम रास्ता सुनिश्चित न करने के लिए अन्नाद्रमुक की निंदा की थी।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा