लोग ईपीएस खेमे को सबक सिखाएंगे: अन्नाद्रमुक नेता पन्नीरसेल्वम

लोग ईपीएस खेमे को सबक सिखाएंगे: अन्नाद्रमुक नेता पन्नीरसेल्वम

लोग ईपीएस खेमे को सबक सिखाएंगे: अन्नाद्रमुक नेता पन्नीरसेल्वम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: June 26, 2022 3:59 pm IST

मदुरै (तमिलनाडु), 26 जून (भाषा) प्रतिद्वंद्वी एडाप्पदी के. पलानीस्वामी खेमे पर निशाना साधते हुए अन्नाद्रमुक नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने रविवार को कहा कि ‘कैडर मेरे पक्ष में हैं’ और लोग और पार्टी कार्यकर्ता उनके विरोधियों को सबक सिखाएंगे।

पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ता मेरे पक्ष में हैं और मैं भी हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ रहूंगा।’’ ओपीएस के गृह जिले थेनी के रास्ते में यहां पहुंचने पर उनका समर्थकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

पन्नीरसेल्वम ने संयुक्त समन्वयक पलानीस्वामी (ईपीएस) के खेमे को उन्हें पार्टी समन्वयक के पद से हटाने की कोशिश की आलोचना करते हुए कहा कि तमिलनाडु के लोग और कार्यकर्ता उन्हें सबक सिखाएंगे और उन लोगों को दंडित करेंगे जो ‘साजिश के जाल’ के पीछे और पार्टी में मौजूदा ‘असाधारण स्थिति’ के लिए जिम्मेदार हैं।

 ⁠

अन्नाद्रमुक ने कुछ दिन पहले कहा था कि आम परिषद की 11 जुलाई को फिर बैठक होगी और ईपीएस को एकल, सर्वोच्च नेता बनाया जाएगा।

पार्टी में हावी ईपीएस और दरकिनार किए गए ओपीएस गुटों के बीच नोंक-झोंक जारी है और उन्होंने एक-दूसरे को दोषी ठहराया है।

भाषा

फाल्गुनी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में