अधिकारियों की मौन स्वीकृति से अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न गंभीर चिंता का विषय: गोवा के आर्चबिशप
अधिकारियों की मौन स्वीकृति से अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न गंभीर चिंता का विषय: गोवा के आर्चबिशप
पणजी, एक जनवरी (भाषा) गोवा और दमन के आर्चबिशप फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने कहा है कि कुछ समुदायों को उनके सबसे प्रिय त्योहार मनाने के लिए उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और अधिकारियों की इसमें मौन सहमति है। आर्चबिशप का इशारा क्रिसमस के दौरान ईसाइयों पर कथित तौर पर हुए हमलों की ओर था।
नव वर्ष के संदेश में उन्होंने हाल के दिनों में अल्पसंख्यक समुदायों के बीच बढ़ती असुरक्षा की भावना पर गहरी पीड़ा व्यक्त की।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समुदायों का उनके सबसे प्रिय और अहम त्योहार मनाने पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और वह भी अक्सर अधिकारियों की मौन स्वीकृति से।
उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘आप सभी को शुभकामनाएं, मैं अल्पसंख्यक समुदायों में हाल के दिनों में बढ़ती असुरक्षा की भावना पर अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त किए बिना नहीं रह सकता। हमारे देश के कई हिस्सों में हाल में क्रिसमस समारोह के दौरान ईसाइयों पर अनुचित हमले हुए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं हमारे राष्ट्र के नैतिक ताने-बाने को दूषित करती हैं…।’’
आर्चबिशप ने कहा कि ईसाई समुदायों को दुख पहुंचाने के अलावा, ये घटनाएं उन मूल्यों की घोर अवहेलना हैं जिनके लिए भारत हमेशा खड़ा रहा है।
उन्होंने देशवासियों से विभाजनकारी शक्तियों का मुकाबला करने और राष्ट्र की एकता को बनाए रखने के लिए एकजुट होने का भी आग्रह किया।
भाषा शोभना सुरभि
सुरभि

Facebook



