मनीष शुक्ला हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करने वाली याचिका दायर

मनीष शुक्ला हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करने वाली याचिका दायर

मनीष शुक्ला हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करने वाली याचिका दायर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 8, 2020 2:28 pm IST

कोलकाता, आठ अक्टूबर (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष बृहस्पतिवार को एक जनहित याचिका दायर कर भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई।

याचिका दायर करने वाले पक्ष ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल सरकार के कदमों और शुक्ला हत्याकांड में पुलिस की जांच ने राज्य के कानून-व्यवस्था के प्रति जनता के विश्वास को कमजोर बना दिया है।

शुक्ला के पेशे से वकील और उत्तरी 24 परगना में बैरकपुर बार काउंसिल के सदस्य होने की ओर ध्यान दिलाते हुए, याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए उनकी हत्या के मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या सीबीआई जैसे केन्द्रीय एजेंसी से करायी जाए, जो राज्य सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में नहीं आती हों।

 ⁠

याचिका दायर करने वाली प्रियंका टिबरेवाल का कहना है कि अगले सप्ताह की शुरुआत में याचिका मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखी जाएगी।

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के करीबी सहयोगी माने जाने वाले शुक्ला की कोलकाता से करीब 20 किलोमीटर दूर तीतागढ़ में रविवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

राज्य सरकार ने मामले की जांच जिला पुलिस से लेकर राज्य सीआईडी को सौंपी है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में