Petrol-Diesel Price Hike
Petrol and diesel cheaper: नई दिल्ली। साल 2023 का आज अंतिम दिन 31 दिसंबर है। हर रोज की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी किए हैं। रोजाना की तरह पेट्रोल-डीजल के दामों में आम लोगों की नजर टिकी हुई है। वैसे तो पेट्रोल-डीजल के भाव में उतार चढ़ाव बना रहता है। देखा जाए तो बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन आज 31 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फेरबदल कर दिया गया है। राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की गई हैं।
आपको बता दें कि आज रविवार को देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव ने लोगों को राहत दी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जल्द ही भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। आम चुनाव अप्रैल और मई 2024 के महीनों में पूरे देश में होने वाले हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के लिए अंतिम मंजूरी केंद्रीय वित्त मंत्रालय से आने का इंतजार है।
-दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.74 रुपये और डीजल की कीमत 94.33 रुपये प्रति लीटर है।
Petrol and diesel cheaper: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।