Petrol-Diesel Price Today: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट रेट…
petrol diesel price in West Bengal: पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे महंगा हो गया है। देश में तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
petrol-diesel price today
petrol-diesel price today: नई दिल्ली। हर रोज की तरह पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी हो गए हैं। आज भी दामों में कोई फर्क नहीं हुआ है और रेट स्थिर बने हुए हैं, जबकि कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटे के अंदर ब्रेंट क्रूड ऑयल कीमत 89.84 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड तेल 84.82 डॉलर प्रति बैरल हो गई है लेकिन इसके बाद भी देश में तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे महंगा हो गया है। पंजाब में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है। मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 20 पैसे से कुछ अधिक का इजाफा दिख रहा है। दूसरी ओर झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 22 पैसे की कटौती दिख रही है। उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ है।
इन शहरों में बदले तेल के रेट
– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Read more: Karwa Chauth 2023: कब मनाया जाएगा करवा चौथ? जान लें सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त…
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
petrol-diesel price today: सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।

Facebook



