Petrol-Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने आम जनता को दी राहत, पेट्रोल-डीजल की नई कीमत देखें यहां

Petrol-Diesel Price Today: बीते कुछ दिनों से क्रूड ऑयल की कीमत में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट दर्ज की गई थी। लेकिन अचानक क्रूड ऑयल की कीमत में जबरदस्‍त

  •  
  • Publish Date - November 6, 2022 / 07:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्ली : Petrol-Diesel Price Today: बीते कुछ दिनों से क्रूड ऑयल की कीमत में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट दर्ज की गई थी। लेकिन अचानक क्रूड ऑयल की कीमत में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है। ओपेक देशों की तरफ से उत्‍पादन में कटौती करने के फैसले के बाद इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है। छुट्टी वाले दिन भी क्रूड ऑयल की कीमत में जबरदस्‍त तेजी देखने को म‍िली। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट प‍िछले पांच महीने से ज्‍यादा से एक ही स्‍तर पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : विद्युत संविदा अधिकारी-कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, आज हनुमान मंदिर में करेंगे यज्ञ

OPEC देशों की तरफ से उत्‍पादन में की गई कटौती

Petrol-Diesel Price Today: 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल के रेट में 40 पैसे प्रत‍ि लीटर की कटौती की बात कही जा रही थी। लेक‍िन बाद में इसे लागू नहीं क‍िया गया। रव‍िवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 4 डॉलर से भी ज्‍यादा चढ़कर 92.61 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड में भी 4 डॉलर की ही तेजी देखने को म‍िली और यह चढ़कर 98.57 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। ओपेक (OPEC) देशों की तरफ से उत्‍पादन में कटौती के चलते क्रूड के दाम में प‍िछले द‍िनों तेजी आई है।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में प्रेमिका की हत्या के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामला का खुलासा…  

पेट्रोल-डीजल की कीमत में 22 मई को हुआ था बदलाव

Petrol-Diesel Price Today: घरेलू बाजार में प‍िछले पांच महीने से भी ज्‍यादा से पेट्रोल-डीजल में क‍िसी तरह का बदलाव देखने को नहीं म‍िल रहा। तेल की कीमत में आख‍िरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था। यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल इतने लंबे समय तक एक ही स्‍तर पर कायम है। 22 मई को सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी घटाई गई थी। इससे देशभर में पेट्रोल-डीजल सस्‍ता हो गया था। इसके बाद महाराष्‍ट्र में तेल पर वैट कम क‍िया गया, ज‍िससे कीमत में ग‍िरावट आई।

यह भी पढ़ें : By-election : उपचुनाव की घोषणा के बाद तैयारियां शुरू, बीजेपी-कांग्रेस किसे देगी मौका, आया ये बड़ा अपडेट 

शहर और तेल की कीमत

Petrol-Diesel Price Today: – दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें