पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर देंगी झटका, 4 ₹ तक इजाफे की उम्मीद

पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर देंगी झटका, 4 ₹ तक इजाफे की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - May 17, 2018 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिरसे आपको महंगाई का झटका देने वाली हैं। जल्द ही पेट्रोल–डीजल की कीमतों में चार ₹ लीटर तक का इजाफा हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म्स के अनुसार अगर सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां कर्नाटक चुनाव से पहले के मार्जिन की ओर लौटना चाहती हैं, तो उन्हें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 ₹. तक का इजाफा करना होगा। 

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर गांव बंद, छत्तीसगढ़-मप्र सहित देशभर में दूध-सब्जी की सप्लाई होगी ठप

कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया आज खत्म हो चुकी है,  सरकारी तेल कंपनियों एक बार फिरसे दैनिक आधार पर तेल की कीमतों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव से अबतक पेट्रोल के दाम 69 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतों में आज की वृद्धि 22 पैसा भी शामिल है।

ये भी पढ़ें : कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर मप्र गरम, दिग्गी राजा का बैक-टू-बैक 9 ट्वीट, नितिश को भी नसीहत

मिली जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों को डीजल के दामों में 3 ₹ और पेट्रोल के दामों में 4 ₹ से लेकर 4.55 ₹ तक की बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है। पिछले सप्ताह आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने कहा था कि वाहन ईंधन का नेट मार्केटिंग मार्जिन 31 पैसे प्रति लीटर के निचले स्तर पर है क्योंकि 24 अप्रैल के बाद कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। 

वेब डेस्कIBC24