EPFO Rule Change. Image Source: IBC24
नई दिल्ली। PF Balance Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। अब PF बैलेंस की जानकारी पाने के लिए न वेबसाइट पर बार-बार लॉगिन करना होगा, न ही UMANG ऐप या किओस्क का सहारा लेना पड़ेगा। EPFO ने एक नई मिस कॉल सेवा शुरू की है, जिससे कर्मचारी बिना इंटरनेट के भी अपना PF बैलेंस और आखिरी कॉन्ट्रीब्यूशन की जानकारी पा सकेंगे।
PF Balance Check: दरअसल, EPFO ने इसके लिए 9966044425 नंबर जारी किया है। इस नंबर पर केवल एक मिस कॉल देने के कुछ सेकंड बाद ही यूज़र के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें PF खाते की पूरी जानकारी बैलेंस और अंतिम योगदान दर्ज होगी। यह सेवा केवल उन्हीं कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है, जिनका मोबाइल नंबर पहले से EPFO रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड है। इसलिए मिस कॉल उसी नंबर से करनी होगी जो PF खाते से लिंक है।
EPFO की यह पहल विशेष रूप से गांवों, छोटे कस्बों और औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले उन कर्मचारियों के लिए लाभकारी है, जो स्मार्टफोन या इंटरनेट का नियमित इस्तेमाल नहीं करते। यह सुविधा उन्हें PF बैलेंस जानने के लिए डिजिटल प्रक्रिया से जुड़ी जटिलताओं से मुक्त कर देगी। EPFO का यह कदम डिजिटलीकरण के साथ-साथ सरलता और पहुंच पर भी जोर देता है, जिससे देश के हर हिस्से में कर्मचारी अपने PF खातों की जानकारी समय पर प्राप्त कर सकें।
यह भी पढ़ेंः