Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa News
रीवा: Rewa News, रीवा में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए अमहिया पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अमहिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा युवक ने दूसरी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी जान-पहचान वर्ष 2025 में रूपेश कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम डिहिया नईगढ़ी से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन कॉल, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार बातचीत होती रही। धीरे-धीरे दोनों में प्यार बढ़ा और रूपेश ने युवती से शादी करने का वादा किया।
पीड़िता के अनुसार, रूपेश कुशवाहा कई बार उसके घर आया और उसकी मां से भी शादी करने की बात कही। युवती की मां ने भी इस रिश्ते के लिए सहमति दे दी थी। लेकिन 9 अगस्त 2025 को जब पीड़िता नाइट ड्यूटी से लौट रही थी, तब रूपेश उसे अस्पताल के बाहर मिला और अपने दोस्त के किराए के कमरे पर ले गया, जहां शादी का झांसा देकर पहली बार शारीरिक संबंध बनाए।
इसी तरह 16 अगस्त और 2 अक्टूबर 2025 को भी आरोपी ने युवती को अपने दोस्त के कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया। बाद में जब आरोपी ने उससे बात करना बंद कर दिया और शादी से इंकार कर दिया, तब पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बताई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला सही पाया गया है। आरोपी रूपेश कुशवाहा के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
iPhone Call Screening: कॉल आने से पहले जानें Caller का मकसद! iPhone में आया ये कमाल का फीचर