एनआईए की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई जगहों पर मारा छापा

एनआईए की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई जगहों पर मारा छापा : PFI case : NIA raids Kurnool, Nellore, Cuddapah, Guntur, Nizamabad

एनआईए की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई जगहों पर मारा छापा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 18, 2022 12:55 pm IST

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एंजेसी ने रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई क्षेत्रों में छापा मारा है। एनआईए की टीम ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद में संदिग्धों के आवास और व्यावसायिक परिसरों पर कड़ी कार्रवाई की।

Read more :  ‘राजनीति के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं कमलनाथ..’ बीजेपी मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लगाया आरोप 

बताया जा रहा है कि एपीएचबी कॉलोनी इलाके में पहुंचकर शहीद चौश उर्फ ​​शाहिद के आवास पर छापेमारी की। उन्हें 41 (ए) दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत नोटिस दिया गया है। एनआईए की टीम ने छापा आतंकवाद के स्रोतों को स्थापित करने और खोजने के आधार पर की है।

 ⁠

Read more : Chandigarh University MMS Case: 60 लड़कियों के नहाते वक्त वीडियो केस में नया खुलासा, इसके कहने पर बनाया था वीडियो

 

टीम ने 26 अगस्त को पीएफआई से जुड़ा एक मामला दर्ज किया था। निजामाबाद के ऑटोनगर निवासी 52 वर्षीय अब्दुल खादर, 26 लोगों के साथ एनआईए की पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में आरोपी थे, जिसमें उल्लेख किया गया था कि उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी।


लेखक के बारे में