‘राजनीति के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं कमलनाथ..’ बीजेपी मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लगाया आरोप
BJP minister targets Congress: ‘राजनीति के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं कमलनाथ..’ BJP minister alleges while targeting Congress
MP health workers strike khatm
भोपाल। BJP minister targets Congress: आदिवासी जननायक के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर सियासत शुरू हो गई है। बता दे कि शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस को लेकर मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिर्फ नेहरू परिवार का महिमामंडन किया गया है। मंत्री सारंग ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद देश के बलिदानियों को याद किया जा रहा है।
BJP minister targets Congress: मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने नेहरु और इंदिरा गांधी तक इतिहास को सीमित किया है। बीजेपी की सरकार के बाद सरकारों ने महापुरुषों को कृतज्ञता ज्ञापित करना शुरू किया है। कमलनाथ बताएं कि 15 महीने में शंकर शाह और रघुनाथ शाह को क्यों याद नही किया गया। मंत्री सारंग का आरोप लगाया कि कमलनाथ मजबूरी में सिर्फ राजनीति के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं।

Facebook



