नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पॉपुल फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा कथित रूप से आपराधिक साजिश रचने के सिलसिले में बृहस्पतिवार को केरल और कर्नाटक में तीन स्थानों पर छापेमारी की।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि केरल के कोझिकोड जिले और कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में छापे मारे गए और डिजिटल उपकरणों और विभिन्न दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
अधिकारी ने कहा कि पीएफआई के खिलाफ 13 अप्रैल को दर्ज एक मामले के सिलसिले में छापेमारी की गई। यह मामला एजेंसी ने स्वत: दर्ज किया था।
प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवाद की गतिविधियों को अंजाम देने या अंजाम दिलाने के वास्ते भारत और विदेशों से धन जुटाने के लिए पीएफआई के पदाधिकारियों, सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित है।
भाषा नोमान अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ये…
2 hours agoआज से 2 अप्रैल तक जी-20 शेरपा की दूसरी बैठक,…
2 hours agoबेटे के चाह में दें दी बेटी की बलि, तांत्रिक…
8 hours ago