पीजीआईएमईआर को अपने डॉक्टर के खिलाफ मिली शिकायत, दत्तक पुत्री की पिटाई करने का आरोप

पीजीआईएमईआर को अपने डॉक्टर के खिलाफ मिली शिकायत, दत्तक पुत्री की पिटाई करने का आरोप

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 08:30 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 08:30 PM IST

चंडीगढ़, 21 जून (भाषा) चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) ने शनिवार को कहा कि उसे यह शिकायत मिली है कि एक संकाय सदस्य ने अपनी 13 वर्षीय दत्तक पुत्री की कथित तौर पर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

कथित वीडियो में, एक व्यक्ति को लड़की पर किसी वस्तु से वार करते देखा जा सकता है। लड़की भागने की कोशिश करती दिखती है, लेकिन वह व्यक्ति उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करता है।

वीडियो में, एक महिला को भी देखा जा सकता है, जो डॉक्टर की पत्नी बताई जा रही हैं और पीजीआईएमईआर में संकाय सदस्य भी हैं।

बताया जा रहा है कि यह घटना कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई थी, जहां परिवार छुट्टियां मनाने गया था।

मामला उस वक्त सामने आया जब शिमला के रहने वाले शिकायतकर्ता ने घटना के बारे में पीजीआईएमईआर को पत्र लिखकर लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

चिकित्सा संस्थान ने कहा कि उसने शिकायत को चंडीगढ़ पुलिस की चाइल्ड हेल्पलाइन को भेज दिया है।

पीजीआईएमईआर के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह एक पारिवारिक विवाद और व्यक्तिगत मामला है। हमें एक शिकायत मिली है, जिसे संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। हालांकि, पीजीआईएमईआर अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।’’

इस बीच, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने कथित घटना का संज्ञान लिया है तथा इस संबंध में पुलिस और बाल कल्याण समिति से रिपोर्ट मांगी है।

भाषा सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल