असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के 2023 तक पीएचडी जरुरी नहीं, यूजीसी ने जारी की अधिसूचना
PhD is not necessary for assistant professor recruitment till 2023, UGC issued notification
नई दिल्लीः विश्वविद्यालयों के विभागों और कालेजों में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए साल 2023 तक पीएचडी अनिवार्य नहीं होगी। इस संबंध में यूजीसी ने अधिसूचना जारी कर दी है। यूजीसी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 01 जुलाई 2023 से किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पीएचडी उपाधि अनिवार्य होगी। यानी 01 जुलाई 2023 से पहले असिस्टेंट प्रोफसर भर्ती के लिए पीएचडी की अनिवार्यता नहीं रहेगी। यूजीसी नेट पास अभ्यर्थी बिना पीएचडी के ही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
read more : स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव दिल्ली से लौटे, बोले- कवर्धा मामले पर राजनीतिक लाभ लेना चाह रही BJP
ज्ञात हो कि पहले कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नेट क्वालिफाई होना जरूरी था। लेकिन साल 2018 में केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया था कि इस स्तर पर नौकरी पाने के लिए नेट के अलावा उम्मीदवारों की पीएचडी आवश्यक होगी। लेकिन कोरोना के मद्देनजर अब साल 2023 तक इसकी अनिवार्यता खत्म की गई है।
@narendramodi @PMOIndia @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @Drsubhassarkar @Annapurna4BJP @RanjanRajkuma11 @PIBHRD @DDNewslive @ani_digital pic.twitter.com/pdN07yGoS7
— UGC INDIA (@ugc_india) October 12, 2021

Facebook



