Phool Singh Baraiya Statement: ‘खूबसूरत लड़की दिखे तो रेप हो सकता है..’, बीजेपी सांसद ने कहा ‘मुझे ये कहते हुए भी आ रही शर्म…प्रियंका कुछ बोलेंगी’

Phool Singh Baraiya beautiful girl rape statement: BJP सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि बरैया ने जो कहा मुझे वो कहते हुए भी शर्म आ रही है।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 05:07 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 05:09 PM IST

Phool Singh Baraiya Statement, image source: social media and sambit patra X

HIGHLIGHTS
  • महिलाओं को लेकर फूल सिंह बरैया का विवादित बयान
  • जैसा उन्होंने एक्सप्लेन किया वो मन को कचोटने वाला : सांसद संबित पात्रा
  • ये बयान मानवता और सनातन धर्म का अपमान : सांसद संबित पात्रा

दिल्ली: BJP सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि बरैया ने जो कहा मुझे वो कहते हुए भी शर्म आ रही है। (Phool Singh Baraiya beautiful girl rape statement) जैसा उन्होंने एक्सप्लेन किया वो मन को कचोटने वाला है। संबित पात्रा ने कहा कि ये बयान मानवता और सनातन धर्म का अपमान है।

संबित पात्रा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रियंका शाम तक कुछ बोलेंगी। (Phool Singh Baraiya beautiful girl rape statement) बरैया विधायक हैं और एक सम्मानित पद पर आसीन हैं। वे राहुल और प्रियंका के करीबी हैं। दिग्विजय सिंह मंच पर मौजूद थे, उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर को आहत किया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है (Phool Singh Baraiya beautiful girl rape statement) जिसे लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। बरैया के बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर संत समाज के लोग भी जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी आज इंदौर प्रवास पर हैं, जिनके स्वागत में फूल सिंह बरैया को देखा गया। राहुल गांधी के साथ फूल सिंह बरैया को खड़ा देख माहौल और गरमा गया है।

कांग्रेस की यही असलियत: विश्वास सारंग

मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि बहन-बेटियों पर आपत्तिजनक बयान देने वाले फूल सिंह बरैया के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय राहुल गांधी उनके साथ घूम रहे हैं।(Phool Singh Baraiya beautiful girl rape statement) हमें उम्मीद थी कि राहुल गांधी जैसे ही इंदौर उतरेंगे, सबसे पहले बहन-बेटियों के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को पार्टी से बाहर करेंगे। लेकिन कार्रवाई के बजाय वे उन्हीं के साथ घूमते नजर आए। “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” का ढोंग करने वाली कांग्रेस की असलियत यही है। यहाँ निष्कासन नहीं, संरक्षण मिलता है।

फूल सिंह बरैया को गोली मार देना चाहिए: संत समाज

वहीं दूसरी ओर फूल सिंह बरैया के बयान से संत समाज में आक्रोश देखने को मिला है। संत समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने फूल सिंह बरैया के बयान पर प्रतिक्रिय देते हुए कहा कि जैसे कुबध्दि व्यक्ति को राहुल गांधी साथ लेकर घूम रहे हैं, कांग्रेस पार्टी में क्या यही शिक्षा दीक्षा दी जाती है। (Phool Singh Baraiya beautiful girl rape statement)बरैया को पैदा करने वालों को शर्म आनी चाहिए, बरैया को संरक्षण देने वाले राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए।

अभी तक ऐसे व्यक्ति को जिंदा छोड़ा क्यों गया? ऐसे व्यक्ति को गोली मार देना चाहिए। तेरी भी तो मां बहन होगी फूल सिंह बरैया…तुम हिन्दू समाज के लिए अभिशाप हो। हिंदू समाज में बरैया जैसा व्यक्ति पैदा नहीं होना चाहिए। किसी धर्म ग्रन्थ में महिलाओं के लिए अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। कांग्रेस पार्टी को अब तक बरैया का इस्तीफा ले लेना था, जिसकी पाठशाला जैसी होगी,बयान भी वैसे ही देगा। हम फूल सिंह बरैया पर कार्रवाई करेंगे।

⁠फूलसिंह बरैया का बयान गंदा: महिला कांग्रेस

वहीं, फूल सिंह बरैया का ये बयान कांग्रेस की महिला नेत्रियों को भी रास नहीं आई। (Phool Singh Baraiya beautiful girl rape statement) महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रेखा विनोद जैन ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया का बयान गंदा और घृणित है। मैं फूलसिंह बरैया के बयान की कड़ी निंदा करती हूं। कांग्रेस पार्टी में हमेशा नारियों का सम्मान रहा है। कांग्रेस ने देश को पहली महिला प्रधानमंत्री और महिला राष्ट्रपति दी है। फूलसिंह बरैया की घृणित बात कांग्रेस की नहीं उनकी निजी विचारधारा है।

कुंठित मानसिकता में राहुल गांधी शामिल

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने फूल सिंह बरैया के बयान पर राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कुंठित मानसिकता वाले फूल सिंह बरैया के साथ मंच साझा करके स्वीकारोक्ति दे दिया। (Phool Singh Baraiya beautiful girl rape statement) उनकी कुंठित मानसिकता में राहुल गांधी शामिल हैं।

वह बयान फूल सिंह बरैया का ही नहीं बल्कि राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस का है। राहुल गांधी ने महिलाओं को अपमानित किया है। सोनिया गांधी प्रियंका, फूल सिंह बरैया से असुरक्षित महसूस नहीं करती। राहुल गांधी से माफी मंगवाए सोनिया-प्रियंका क्योंकि उन्हें बरैया के साथ मंच साझा किया है।

इन्हे भी पढ़ें: