तस्वीरों में अमेरिकी हमले के बाद ईरान के फोर्दो परमाणु स्थल पर नुकसान दिखा

तस्वीरों में अमेरिकी हमले के बाद ईरान के फोर्दो परमाणु स्थल पर नुकसान दिखा

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 03:11 PM IST

दुबई, 22 जून (एपी) उपग्रह से रविवार को ली गई तस्वीरों का अमेरिकी समाचार एजेंसी द्वारा किये गये विश्लेषण से पता चलता है कि अमेरिका के हवाई हमलों के बाद फोर्दो स्थित ईरान के भूमिगत परमाणु स्थल के प्रवेश द्वारों को नुकसान पहुंचा है।

प्लैनेट लैब्स पीबीसी की तस्वीरों में दिख रहा है कि उस पहाड़ को भी नुकसान पहुंचा है जिसके नीचे फोर्दो है। उन प्रवेश सुरंगों को बंद करने का मतलब है कि ईरान को अंदर किसी भी चीज़ तक पहुंचने के लिए खुदाई करनी पड़ेगी।

पहले ली गई तस्वीरों की तुलना में पहाड़ का रंग भी बदला-बदला दिख रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि विस्फोट के कारण स्थल के चारों ओर मलबा फैल गया। इससे यह भी संकेत मिलता है कि इस केंद्र पर विशेष अमेरिकी बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया था।

हवा में हल्के ग्रे रंग का धुआं भी छाया हुआ दिख रहा। ईरान ने अब तक घटनास्थल पर हुए नुकसान का आकलन पेश नहीं किया है।

एपी नोमान रंजन

रंजन