बिग बॉस 16 अब भाईजान नहीं बल्कि बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटी करेंगे शो को होस्ट, जानें क्या है वजह

Bigg Boss 16 is no longer Bhaijaan but this Bollywood celebrity will host the show, know what is the reason

बिग बॉस 16 अब भाईजान नहीं बल्कि बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटी करेंगे शो को होस्ट, जानें क्या है वजह

salman khan is suffering from dengue

Modified Date: December 4, 2022 / 10:00 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:00 am IST

karan johar going to host Bigg Boss 16 ; मुंबई :टीवी जगत का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब सलमान कहना नहीं करेंगे होस्ट। इस बात की जानकारी हाल ही में शो के मेकर्स द्वारा दी गई है। सलमान खान की तबीयत बिगड़ने की वजह से शो को अब फिल्म मेकर करण जौहर होस्ट करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर सलमान खान को डेंगू हो गया है। जिसकी वजह से उनकी हालात काफी ख़राब है। फ़िलहाल एक्टर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। एक्टर की जब से तबीयत ख़राब होने की खबरे जब से सामने आई है तब से सलमान के फैंस चिंता में हैं और उनकी तबीयत जल्द ठीक होने के लिए दुआएं भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े; Dog Attack in Khargone: मासूम बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला | Hospital में इलाज के दौरान मौत

बिग बॉस 16 की कमान संभालेंगे करण जौहर

karan johar going to host Bigg Boss 16 ; फिलहाल फिल्म मेकर करण जौहर कॉफी विद करण शो को होस्ट कर रहे है। लेकिन अब करण बिग-बॉस को होस्ट करते नजर आएंगे। आपको यह भी बता दें कि करण बिग-बॉस 16 के कुछ ही एपिसोड्स होस्ट करेंगे। इससे पहले करण ने बिग-बॉस के ओटीटी वर्जन के पहले सीजन को भी होस्ट किया था। ऐसे में सलमान की हालत देखते हुए करण को कुछ समय के लिए बिग बॉस 16 की कमान सौंपी गई है। अब सलमान को वापस शो में देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

 ⁠


लेखक के बारे में