Meat Found In Temple/ Image Credit: Hate Detector X Handle
हैदराबाद। Meat Found In Temple: हैदराबाद के टप्पाचबूतरा में एक मंदिर के परिसर में मांस के टुकड़े मिलने के बाद बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार तड़के टप्पाचबूतरा पुलिस थाना क्षेत्र में हनुमान और शिव मंदिर परिसर की है और चार टीमें घटना की जांच में जुटी हैं।
मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि किसी ने शिव लिंग के पास मांस फेंक दिया और श्रद्धालुओं की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इस बारे में सूचना दी। भाजयुमो के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग मंदिर के सामने एकत्र हुए और घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिले हैं और वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।
Meat Found In Temple: अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कृत्य में कुछ शरारती तत्वों के शामिल होने का अंदेशा है। स्थिति शांतिपूर्ण है और हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह मांस के टुकड़े यहां कैसे पहुंचे। हो सकता है कि कोई जानवर या व्यक्ति इसे यहां लाया या फिर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा इसे लाया गया। जांच में इसका पता लगाया जाएगा। हम घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मंदिर के पास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
The #HyderabadPolice have formed special teams to nab a suspect after the meat was found on the premises of a temple at #Tappachabutra, #Hyderabad on Wednesday, February 12.
Local people found pieces of meat inside a #HanumanTemple following which the temple priest alerted the… pic.twitter.com/n71L4iHtjr
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) February 12, 2025