Meat Found In Temple: फिर की गई हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश, मंदिर परिसर में मिला मांस का टुकड़ा, अब मचा बवाल

Meat Found In Temple: फिर की गई हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश, मंदिर परिसर में मिला मांस का टुकड़ा, अब मचा बवाल

Meat Found In Temple: फिर की गई हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश, मंदिर परिसर में मिला मांस का टुकड़ा, अब मचा बवाल

Meat Found In Temple/ Image Credit: Hate Detector X Handle

Modified Date: March 6, 2025 / 07:09 pm IST
Published Date: February 12, 2025 8:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हैदराबाद के टप्पाचबूतरा में एक मंदिर के परिसर में मिला मांस का टुकड़ा
  • भाजयुमो के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
  • श्रद्धालुओं की नजर इस पर पड़ी तो पुलिस को दी सूचना
  • सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही पुलिस

हैदराबाद। Meat Found In Temple:  हैदराबाद के टप्पाचबूतरा में एक मंदिर के परिसर में मांस के टुकड़े मिलने के बाद बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार तड़के टप्पाचबूतरा पुलिस थाना क्षेत्र में हनुमान और शिव मंदिर परिसर की है और चार टीमें घटना की जांच में जुटी हैं।

Read More: मिथुन समेत इन राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य, नौकरी में मिलेगी तरक्की, मजबूत होगी आर्थिक स्थिति 

मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि किसी ने शिव लिंग के पास मांस फेंक दिया और श्रद्धालुओं की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इस बारे में सूचना दी। भाजयुमो के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग मंदिर के सामने एकत्र हुए और घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिले हैं और वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।

 ⁠

Read More: Teachers salary hike Rs 5000: जूनियर शिक्षकों के वेतन में प्रतिमाह 5000 रुपए की बढ़ोत्तरी, मुख्यमंत्री की घोषणा पर हुआ अमल

Meat Found In Temple:  अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कृत्य में कुछ शरारती तत्वों के शामिल होने का अंदेशा है। स्थिति शांतिपूर्ण है और हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह मांस के टुकड़े यहां कैसे पहुंचे। हो सकता है कि कोई जानवर या व्यक्ति इसे यहां लाया या फिर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा इसे लाया गया। जांच में इसका पता लगाया जाएगा। हम घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मंदिर के पास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में