Teachers salary hike Rs 5000: जूनियर शिक्षकों के वेतन में प्रतिमाह 5000 रुपए की बढ़ोत्तरी, मुख्यमंत्री की घोषणा पर हुआ अमल

govt hikes salaries of junior teachers: स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार जूनियर शिक्षकों (विभिन्न योजनाओं के तहत) का मासिक वेतन 11,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 07:20 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 07:41 PM IST

government teachers salary hike, image source: file

HIGHLIGHTS
  • मासिक वेतन 11,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति माह
  • मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 17 जनवरी को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी
  • ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) अंशदान 1,443 रुपये से बढ़ाकर 1,950 रुपये प्रति माह

भुवनेश्वर: Teachers salary hike Rs 5000, ओडिशा सरकार ने बुधवार को ‘समग्र शिक्षा’ कार्यक्रम के तहत राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत जूनियर शिक्षकों के मासिक वेतन में वृद्धि करने की घोषणा की। स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार जूनियर शिक्षकों (विभिन्न योजनाओं के तहत) का मासिक वेतन 11,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

read more: Viral Video: लेडी सिंघम की तरह राइफल लेकर सब्जी लेने पहुंची महिला, देखकर हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

विभाग ने कहा, ‘वेतन की संशोधित दर आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी होगी।’ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 17 जनवरी को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी।

Teachers salary hike Rs 5000, मासिक वेतन वृद्धि के अलावा, उनका ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) अंशदान 1,443 रुपये से बढ़ाकर 1,950 रुपये प्रति माह किया जाएगा। वर्तमान में, राज्य में लगभग 13,740 जूनियर शिक्षक (समग्र शिक्षा योजना के तहत) कार्यरत हैं। राज्य सरकार जूनियर शिक्षकों के बढ़े हुए वेतन के लिए 89.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च वहन करेगी।

read more:  राजनीतिक फायदे के लिए सावरकर के नाम का इस्तेमाल कर रही भाजपा: शिवसेना (उबाठा) सांसद प्रियंका

 

1. जूनियर शिक्षकों के वेतन में कितनी वृद्धि की गई है?

ओडिशा सरकार ने जूनियर शिक्षकों का मासिक वेतन 11,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया है, जिससे उन्हें 5,000 रुपये की वृद्धि मिली है।

2. यह वेतन वृद्धि कब से प्रभावी होगी?

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह वेतन वृद्धि आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी होगी।

3. क्या इस वेतन वृद्धि के अलावा कोई अन्य लाभ भी दिया गया है?

हाँ, सरकार ने ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) अंशदान भी बढ़ा दिया है, जो अब 1,443 रुपये से बढ़ाकर 1,950 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

4. इस फैसले से कितने जूनियर शिक्षकों को लाभ होगा?

राज्य में समग्र शिक्षा योजना के तहत लगभग 13,740 जूनियर शिक्षक कार्यरत हैं, जिन्हें इस वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।

5. इस वेतन वृद्धि से सरकार पर कितना वित्तीय भार पड़ेगा?

राज्य सरकार इस वेतन वृद्धि के लिए 89.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च वहन करेगी।