दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ PIL दायर, अधिवक्ता ने कहा ‘संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं’

PIL filed against both Deputy CM: उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है, लेकिन अब डिप्टी सीएम की शपथ के साथ नया विवाद शुरू हो गया है।

दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ PIL दायर, अधिवक्ता ने कहा ‘संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं’

PIL filed against both Deputy CMPIL filed against both Deputy CM

Modified Date: December 17, 2023 / 06:32 pm IST
Published Date: December 17, 2023 6:31 pm IST

PIL filed against both Deputy CM: जयपुर। राजस्थान में जीत के बाद बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और दीया कुमारी के साथ प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री का दायित्व दिया है। जिसके बाद शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के नए सीएम पद की शपथ भी ले ली है। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है, लेकिन अब डिप्टी सीएम की शपथ के साथ नया विवाद शुरू हो गया है।

दरअसल, जयपुर के एक वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी है। वकील ओम प्रकाश सोलंकी का कहना है कि संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं है। यह एक राजनीतिक पद है और यह असंवैधानिक है।

read more: IND vs SA 1st ODI Match : गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल, भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया

 ⁠

बता दें कि बीते शुक्रवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्रा ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। जिसके बाद उसी दिन सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने अपना कार्यभार संभाल लिया था। दीया कुमारी ने सचिवालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार शाम को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कार्यभार संभाला था। राजस्थान में विधानसभा की 200 में 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा को 115 सीट पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को 69 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

read more:  MP Weather News: नए सिस्टम एक्टिव होने पर बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएगा कोहरा बढ़ेगी ठंडक, देखें आने वाले दिनों का हाल 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com