बड़ी खबर.. भारत में क्रैश हुआ प्लेन, बिजली के खंभे से टकराकर गिरा, पायलट की मौत
Plane crashes in India, collides with electric pole, pilot dies, हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। यह प्लेन एक एविएशन एकेडमी का बताया जा रहा है।
नलगोंडा। Plane crashes in india : आंध्रप्रदेश में उड़ान भरते ही एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। यह प्लेन एक एविएशन एकेडमी का बताया जा रहा है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
मृतक पायलट की शिनाख्त महिमा के रूप में की है। जो तमिलनाडु की ही रहने वाली थी। बता दें कि हादसा आंध्र प्रदेश के नलगोंडा में हुआ है।
यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: यूक्रेन में संकट के हालात, चिंता में परिजन, सरकार से लगाई मदद की गुहार
Plane crashes in india : खबरों की माने तो प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी। इस दौरान प्लेन उड़ान भरते समय बिजली के खंभे से टकरा गया था। जिसके बाद पायलट ने प्लेन से नियंत्रण खो दिया और मैदान में क्रैश हो गया।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग, लामबंध हुए तीन लाख कर्मचारी

Facebook



