सागर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित: सिंधिया

सागर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित: सिंधिया

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार को प्रशिक्षु पायलट द्वारा संचालित एक सेसना विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी।

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ” अभी-अभी एक सेसना विमान (एकल उड़ान) के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली, जोकि मध्य प्रदेश के सागर में स्थित चाइम्स एविएशन एकेडमी से संबंधित है।”

उन्होंने कहा कि इसमें सवार प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है और जांच दल को दुर्घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप