मलप्पुरम, 29 अक्टूबर (भाषा)केरल में बृहस्पतिवार को 171 यात्रियों को लेकर शारजाह जाने वाला विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीपुर हवाईअड्डे पर वापस उतर आया। हवाईअड्डा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कालीकट हवाई अड्डे के निदेशक-प्रभारी मुहम्मद शाहिद ने कहा कि तड़के 3:40 बजे 171 यात्रियों के साथ अरब अमीरात के शारजाह के लिए रवाना हुए विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘शारजाह के लिए लगभग 3.40 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई। समस्या निवारण के बाद सुबह 7.40 बजे विमान ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की।”
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि आवश्यक निरीक्षण के बाद ही विमान को रवाना किया गया।
भाषा शुभांशि माधव
माधव