प्रधानमंत्री ने अमृतसर – दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखायी हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने अमृतसर - दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखायी हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने अमृतसर – दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखायी हरी झंडी
Modified Date: December 30, 2023 / 10:06 pm IST
Published Date: December 30, 2023 10:06 pm IST

अमृतसर, 30 दिसंबर (भाषा) पंजाब के लोगों को नये साल की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखायी ।

इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली अयोध्या से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित अमृतसर रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों में शामिल थे ।

 ⁠

मोदी ने शनिवार को पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और दो अमृत भारत तथा छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें से कुछ को वर्चुअल माध्यम से रवाना किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि यहां से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से व्यवसायियों और व्यापारियों सहित विभिन्न श्रेणियों के लोगों को सुविधा होगी।

ट्रेन फगवाड़ा जंक्शन पर भी रुकी, जहां पहुंचने पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने इस ट्रेन का स्वागत किया ।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में