प्रधानमंत्री ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर कर्मियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर कर्मियों को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों को बधाई दी और कठिन जलवायु परिस्थितियों में देश की सेवा करने के उनके अटूट संकल्प की सराहना की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर सभी हिमवीरों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह बल अद्वितीय साहस, अनुशासन और कर्तव्य के प्रति समर्पण का प्रतीक है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सबसे कठिन जलवायु और दुर्गम इलाकों में सेवा करते हुए, वे अटूट संकल्प के साथ राष्ट्र की रक्षा करते हैं। आपदा राहत और बचाव अभियानों के दौरान उनकी करुणा और तत्परता सेवा और मानवता की उत्कृष्ट परंपराओं को दर्शाती है।’

आईटीबीपी की स्थापना 24 अक्टूबर, 1962 को की गई थी।

भाषा आशीष वैभव

वैभव