प्रधानमंत्री ने असम के लोगों को दीं माघ बिहू की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने असम के लोगों को दीं माघ बिहू की शुभकामनाएं
नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को असम के लोगों को माघ बिहू के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह खुशी, स्नेह और भाईचारे का अवसर है जो असमिया संस्कृति की सर्वोत्तम विशेषताओं को दर्शाता है।
मोदी ने असमिया और अंग्रेजी भाषा में लिखे एक पत्र में यह भी कहा कि माघ बिहू का सार संतोष और कृतज्ञता में समाहित है।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ माघ बिहू के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। असमिया संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ स्वरूप को समेटे हुए, यह सुंदर त्योहार वास्तव में आनंद, स्नेह और भाईचारे का अवसर है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि माघ बिहू फसल कटाई के मौसम के समापन का प्रतीक है और यह उन लोगों के प्रयासों की सराहना करने का अवसर प्रदान करता है जो लोगों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं, विशेषकर मेहनती किसान।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे बीच उदारता और देखभाल की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। यह माघ बिहू सभी के जीवन में शांति, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां लाए। मेरी कामना है कि आने वाला वर्ष समृद्धि और सफलता से भरा हो।’’
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook


