SCO Summit: एक साथ आए दुनिया के तीन ताकतवर नेता, पीएम ने रूसी राष्ट्रपति को लगाया गले, देखें तस्वीरें

SCO Summit: एक साथ आए दुनिया के तीन ताकतवर नेता, पीएम ने रूसी राष्ट्रपति को लगाया गले, देखें वीडियो

SCO Summit: एक साथ आए दुनिया के तीन ताकतवर नेता, पीएम ने रूसी राष्ट्रपति को लगाया गले, देखें तस्वीरें

SCO Summit | Photo Credit: ANI

Modified Date: September 1, 2025 / 11:39 am IST
Published Date: September 1, 2025 11:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • सात साल बाद पीएम मोदी का चीन दौरा
  • तियानजिन में भाग ले रहे हैं SCO समिट में
  • मोदी, पुतिन और जिनपिंग साथ नज़र आए

नई दिल्ली: SCO Summit चीन के तियानजिन शहर रविवार से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट चल रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी सात साल बाद चीन के दौरे पर हैं। रविवार को तियानजिन में उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

Read More: Ambikapur Breaking News: नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

SCO Summit जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को SCO समिट से पहले फोटो सेशन में हिस्सा लिया। इसके बाद पुतिन और जिनपिंग से मुलाकात की। तीनों नेता एक दूसरे के हाथ पकड़े नजर आए। इस दौरान मोदी ने पुतिन को गले भी लगाया। जिसके बाद पीएम मोदी ने पुतिन और जिनपिंग के साथ बातचीत की। पीएम ने SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन को गले भी लगाया।

Read More: Australian anti immigration protests: ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों के खिलाफ शुरू हुआ बड़ा आंदोलन.. भारतीयों को घरों में ही रहने के निर्देश जारी

समिट में पीएम मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन की केमिस्ट्री लोगों का ध्यान खींच रही है। सामने आई तस्वीरों में तीनों को एक-दूसरे के साथ हंस-हंसकर बातें करते हुए देखा जा सकता है। दस सदस्यीय एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन सोमवार को चीन के तियानजिन में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगठन के अन्य नेताओं के साथ मिलकर इस समूह की भावी दिशा तय करने के लिए एक दिवसीय शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श शुरू किया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेताओं का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन और शी जिनपिंग के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं

शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ तस्वीरें शेयर की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “तियानजिन में बातचीत जारी है! एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचारों का आदान-प्रदान।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।