Pm Jan dhan Account: जन-धन खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगा ये बड़ा लाभ, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
Pm Jan dhan Account Latest Uupdate : जन-धन खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगा ये बड़ा लाभ, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
PM Jan Dhan Account got 1000 rupess
नई दिल्ली। Pm Jan dhan Account Latest Uupdate : सबका सबका विकास के तहत मोदी सरकार ने गरीबों के लिए जन-धन खाता खुलवाया है। जिसके तहत मोदी सरकार ग्राहकों को सीधा लाभ उनके खाते में जमा कर रही है। इसी क्रम में एक और अच्छी खबर निकलकर सामाने आई है। इस बारे में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने जानकारी दी है। बताया कि ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ (PM Jan Dhan Yojana) के तहत खोले गए बैंक खातों के जरिये अब तक 25 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़ें : लाईब्रेरी के बाहर भीषण गोलीबारी, 3 छात्रों समेत चार घायल
Pm Jan dhan Account Latest Uupdate : वहीं सरकार ने फैसले के अनुसार जनधन खाताधारकों के अकाउंट में योजनाओं से जुड़ा पैसा सीधा ट्रांसफर किया जाता है। जिससे अब उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। डिजिटल बैंकिंग इकाइयों के ऑनलाइन उद्घाटन के अवसर पर जनगांव पहुंचे मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी के तहत लाभार्थियों को इन खातों के जरिये रकम भेजी जाती है। इन 50 करोड़ जन-धन खातों में से आधे महिलाओं के हैं।
यह भी पढ़ें : धनतेरस के दिन होगी धन की वर्षा ! बन जाएंगे सारे बिगड़े काम, बस कर लें ये काम
आगे कहा कि आज हमने जन-धन खातों के माध्यम से गरीब लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के मद में 25 लाख करोड़ रुपये वितरित किए हैं। यह एक उपलब्धि है।’ रेड्डी ने कहा कि आज गरीबों के जन-धन बैंक खातों में 1.75 लाख करोड़ रुपये जमा हैं।
यह भी पढ़ें : व्यापार में लाभ के लिए आज से ही इस मंत्र का करें जाप! हो जाएंगे मालामाल
प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे?
– अकाउंट खुलवाने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है।
– बैंक में न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।
– बैंक अकाउंट में जमा की गई राशि पर ब्याज मिलता है।
– खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है।
– PMJDY खाताधारक को जारी किए गए रुपे डेबिट कार्ड पर पहले एक लाख रुपये तक का एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर मिलता था, जिसे 28 अगस्त, 2018 में बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक कर दिया गया है।
– खाताधारक को 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा मिलती है।
– PMJDY के तहत अकाउंट खुलवाने वालों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) और मुद्रा योजना का लाभ सीधा अकाउंट में मिलता है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



