PM Kisan 16th installment: इस दिन किसानों के खाते में आएगी किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त, लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
PM Kisan 16th installment: इस दिन किसानों के खाते में आएगी किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त, लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment Latest News
नई दिल्ली: PM Kisan 16th installment: किसानों की आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपए का भुगतान किया जाता है। pm kisan samman nidhi yojana के तहत किसानों को 15वीं किस्त का भुगतान नवंबर माह की 15 तारीख को किया गया था। 2000 रुपए की रकम सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इसका सीधा फायदा देशभर के 8 करोड़ किसानों को मिला था।
PM Kisan 16th installment: PM Kisan 15th installment प्राप्त होने के बाद अब किसानों को PM Kisan 16th installment का इंतजार है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त मार्च महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर सरकार की ओर से कोई निश्चित तारीख की घोषणा नहीं हुई है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan 15th installment
सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इसके अनुसार इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी करवाना है। सरकार ने ई-केवाईसी प्रोसेस को भी काफी आसान कर दिया है। अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ओटीपी आधारित ई-केवाईसी किया जा सकता है। इसके अलावा बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए किसान को नजदीकी सीएससी केंद्र में जाना होगा। ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- pmkisan.gov.in पर जाएं
- अब फार्मर्स कॉर्नर को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद ‘New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ग्रामीण या फिर शहरी पंजीकरण में से कोई एक सेलेक्ट करें।
- अब आधार नंबर, मोबाइल नंबर भरें और राज्य चुनकर ओटीपी पर सेलेक्ट करें।
- मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- इसके बाद राज्य, जिला और बैंक अकाउंट जैसे बाकी जानकारी भरें।
- अब ‘आधार ऑथेंटिकेशन के लिए सबमिट’ पर क्लिक करें।
- आधार ऑथेंटिकेशन हो जाने के बाद अपने जमीन के दस्तावेज को अपलोड करें और सेव करें।

Facebook



