PM Kisan Samman Nidhi 19 Kist Kab Aayegi: पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में होगी बढ़ोतरी? 19वीं किस्त में बढ़कर खाते में आएगी रकम? खुद अमित शाह कर चुके हैं ऐलान
PM Kisan Samman Nidhi 19 Kist Kab Aayegi: पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में होगी बढ़ोतरी? 19वीं किस्त में बढ़कर खाते में आएगी रकम? खुद अमित शाह कर चुके हैं ऐलान
Kisan Samman Nidhi. Image Source: Social Media
नई दिल्ली: pm kisan samman nidhi 19 kist kab aayegi हमारे देश के छोटे किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरूरी वित्तीय मदद दी जाती है। बीते महीने ही इस योजना के लाभार्थी किसानों को 18वीं किस्त सरकार द्वारा दी गई थी।वहीं अब किसान अगली किस्त यानि 19वीं किस्त की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आपको हम बता दें कि किसानों को 19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए ई केवाईसी करना अनिवार्य है। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपको अगली किस्त से हाथ ना धोना पड़े तो आपको तुरंत सभी जरूरी कार्यों को पूरा कर लेना चाहिए, और केवाईसी अपडेट कर लेना चाहिए। यदि आपको पीएम किसान की 19वीं क़िस्त डेट की जानकारी प्राप्त करनी है, तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को कब जारी किया जा सकता है। इसके अलावा हम किस्त प्राप्त करने से संबंधित आपको कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी भी दे रहे हैं।
pm kisan samman nidhi 19 kist kab aayegi जैसा कि आपको मालुम है कि देश की सरकार सभी गरीब किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करती है। बताते चलें कि इसके लिए लाभार्थी किसानों को वार्षिक तौर पर 6000 रुपए की रकम दी जाती है। यह पैसा एक साथ नहीं बल्कि तीन किस्तों में दिया जाता है। इस तरह से सरकार पात्रता रखने वाले किसानों को हर 4 महीने का अंतराल रखते हुए 2000 रुपए की किस्त बैंक में भेजती है। इस सहायता राशि को प्राप्त करके किसान अपनी खेती के लिए बीज या फिर कोई और अन्य सामान खरीद सकते हैं। यदि किसान चाहें तो इस पैसे का उपयोग अपनी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए भी कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना 19वी क़िस्त की जानकारी
केंद्र सरकार ने 5 अक्टूबर को 18वीं किस्त को रिलीज किया था। इसका लाभ करोड़ों किसानों को सीधे बैंक खाते में पहुंचा दिया गया था। ऐसे में अब जिन किसानों ने 18 किस्तों का लाभ ले लिया है तो इन्हें अब अगली किस्त की प्रतीक्षा है। यहां हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको भी 19वीं किस्त की प्रतीक्षा है तो अभी इसमें थोड़ा समय है। जैसा कि आपको मालूम ही है कि हर 4 महीने के अंतराल में हर किस्त को सरकार द्वारा रिलीज किया जाता है। तो इस बात की संभावना है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जनवरी के अंत में रिलीज कर सकती है। जैसे ही किस्त की राशि जारी की जाएगी किसानों को बैंक खाते में 2000 रुपए की किस्त प्राप्त हो जाएगी।
क्या बढ़कर आएंगे पैसे?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों में देती है। 2000 रुपए की हर किस्त तकरीबन चार महीने के अंतराल में किसानों के खाते में दी जाती है। पिछले कुछ समय से योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाने की मांग की जा रही है। लेकिन, केंद्र सरकार ने हाल-फिलहाल में इसे बढ़ाने को लेकर सार्वजनिक मंच पर कोई चर्चा नहीं की है। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 6000 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने की बात कही थी। अब राज्य में फिर उनकी सरकार बनी है. ऐसे में हरियाणा के आगामी बजट में राशि बढ़ाने की कोई घोषणा हो तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी। लेकिन, केंद्र या हरियाणा सरकार की ओर से राज्य में पीएम किसान की राशि बढ़ाने को लेकर अबतक कुछ कहा नहीं गया है।
पीएम किसान योजना 19वी क़िस्त हेतु ई-केवाईसी
यदि आपको पीएम किसान योजना 19वी क़िस्त का लाभ प्राप्त करना है तो इसके लिए आपको अपनी ई-केवाईसी को पूरा करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि जो किसान ई केवाईसी को पूरा नहीं करेंगे तो इन्हें पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी। ई-केवाईसी की प्रक्रिया को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी तरीके से कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको हम यह भी बता दें कि आपको अपनी भूमि के सभी दस्तावेजों को भी सबमिट करना जरूरी होता है। इस प्रकार से जमीन का वेरिफिकेशन होने के पश्चात ही आपको किस्त का लाभ मिलता है।
पीएम किसान योजना हेतु ई-केवाईसी कैसे करें
यदि आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपना ई- केवाईसी पूरा करना है तो इसका पूरा तरीका कुछ इस प्रकार से है –
- -सबसे पहले आपको ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
- -यहां पर अब आपको होम पेज पर ई-केवाईसी का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसे चुन लेना है।
- -यहां पर अब आपके सामने एक नई विंडो आ जाएगी यहां आपको अपना आधार कार्ड का नंबर ठीक तरह से लिखना है।
- -अपना आधार नंबर लिखने के बाद फिर आपको गेट ओटीपी वाला बटन दबा देना है।
- -अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा आपको इसे ध्यान से सही दर्ज कर देना है।
- -अब आपको सबमिट वाला बटन दबाना है जिसके बाद आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
कैसे चेक करें पीएम किसान योजना की लाभार्थी लिस्ट?
- -पीएम किसान 19वी क़िस्त प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- -यहां पर अब आपको मुख्य पेज पर फार्मर कॉर्नर का विकल्प ढूंढ कर इसमें चले जाना है।
- -अब इसके अंतर्गत आपको बेनिफिशियरी लिस्ट वाला ऑप्शन दबाना है इसके बाद आपके सामने नया पृष्ठ आ जाएगा
- -यहां आपको अब अपना कुछ विवरण जैसे कि आपका गांव आपका राज्य आपका ब्लॉक आपका जिला इत्यादि ठीक से लिख देना है।
- -इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बेनिफिशियरी सूची आ जाएगी।
- -आप अब इस बेनिफिशियरी लिस्ट को चेक कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि इसमें आपका नाम है अथवा नहीं।

Facebook



