Tamil Nadu Factory Blast | Photo Credit: IBC24 File
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक घरेलू सहायक ने अपने नियोक्ता के भोजन में ‘जहरीला’ पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया और इसके बाद नकदी और आभूषण लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि उसके नियोक्ता एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और उनकी पत्नी हैं। पुलिस ने बताया कि दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मामला शनिवार सुबह तब प्रकाश में आया जब पीड़ित के बेटे ने अपने माता-पिता वीरेंद्र प्रसाद और बीना शर्मा को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। उसने बताया कि इसके बाद उनके बेटे ने पड़ोस में रहने वाले एक चिकित्सक को अपने माता-पिता के पास भेजा तो दोनों बेहोश पड़े मिले। एनआईटी, फरीदाबाद पुलिस थाने के एसएचओ अनूप सिंह ने बताया, ‘आरोपी घरेलू सहायक राजू थापा को पकड़ने के लिए तीन विशेष टीम गठित की गई हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’