PM Kisan Yojna: 11th installment of PM Samman Nidhi will come in the account on this date

PM Kisan Yojna : इस तारीख को खाते में आएगी PM सम्मान निधि की 11वीं किस्त, जल्द करवा ले ये काम नहीं तो..

11th installment of PM Samman Nidhi : यह योजना देश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई जाती है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 25, 2022/3:02 pm IST

नई दिल्लीः PM Samman Nidhi scheme Updates 2022 देश के नागरिकों के लिए केंद्र की मोदी सरकार कई योजनाओं संचालित कर रही है। योजनाओं की इस फेहरिस्त में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी नाम शामिल है। यह योजना देश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई जाती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  Prashanth Neel Next Project : सालार के सेट से लीक हुई बाहुबली प्रभास की फोटो, इंटरनेट पर मची सनसनी..

इसके तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपए की प्रदान की जाती है। देश भर के किसानों को इस योजना की 11वीं किस्त का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का पैसा (2 हजार रुपये) किसानों के अकाउंट में 31 मई को ट्रांसफर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जातियों के भरोसे मिशन-2023! विधानसभा चुनाव से पहले सभी जातियों को साधने में जुटी कांग्रेस, रिपोर्ट के आधार पर बनेगी रणनिति

इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे
Big update for PM Samman Nidhi scheme जिन किसानों को पीएम किसान योजना के दो हजार रुपये चाहिए, उन्हें ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी है कि 31 मई तक किसान ई-केवाईसी को करवा सकते हैं। इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

ऐसे में माना जा रहा है कि जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं होगी, उन्हें दो हजार रुपये ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे। वहीं, ई-केवाईसी करवाने के दो तरीके हैं। पहला पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड और ओटीपी के जरिए से और दूसरा है सीएससी सेंटर पर जाकर करवाना।

यह भी पढ़ें: हिमालयन ट्रैकिंग से लौटे NH Goel World School के छात्र, रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

इन स्टेप्स से करवाएं ईकेवाईसी
1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें।
3. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें।
4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
5. ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें। आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: डेयरी किसानों को बड़ा तोहफा, दूध खरीद के दाम में 55 रुपये की बढ़ोतरी, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

 
Flowers