Mann ki Baat 122 Episode: पीएम मोदी ने देश की जनता को किया संबोधित, मन की बात के 122वें एपीसोड की मुख्य बातें जानें यहां

Mann ki Baat 122 Episode: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया।

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 12:21 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 12:29 PM IST

Mann Ki Baat 124th Episode Live| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया।
  • न की बात के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात रखी।
  • इसके साथ ही पीएम मोदी ने योग और स्वस्थ जीवन पर जोर देते हुए कहा कि 'फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया' की नींव है।

नई दिल्ली: Mann ki Baat 122 Episode: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात रखी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने योग और स्वस्थ जीवन पर जोर देते हुए कहा कि ‘फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया’ की नींव है।

यह भी पढ़ें: Manohar Lal Dhakad Viral Video: भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ का हाईवे पर युवती के साथ संबंध बनाते वीडियो वायरल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी फिल्म

एक डे डेडिकेटेड ट्रेडिशनल मेडिसिन मॉड्यूल पर काम हुआ शुरू: पीएम मोदी

Mann ki Baat 122 Episode:  पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ”योग दिवस के साथ-साथ आयुर्वेद के क्षेत्र में भी कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में जानकर आपको बहुत खुशी होगी. कल ही यानी 24 मई को डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक और मेरे मित्र तुलसी भाई की मौजूदगी में एक एमओयू साइन किया गया है। इस समझौते के साथ ही इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ हेल्थ इंटरवेंशन्स के तहत एक डे डेडिकेटेड ट्रेडिशनल मेडिसिन मॉड्यूल पर काम शुरू हो गया है। इस पहल से, आयुष को पूरी दुनिया में वैज्ञानिक तरीके से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।”

यह भी पढ़ें: Road Accident In Tamil Nadu: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर 

पीएम मोदी ने संबोधन में कही ये बात

Mann ki Baat 122 Episode:  स्कूलों में हो रहे विकास के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”आपने स्कूलों में ब्लैकबोर्ड तो देखा होगा, लेकिन अब कुछ स्कूलों में ‘शुगर बोर्ड’ भी लगाया जा रहा है। सीबीएसई की इस अनोखी पहल का उद्देश्य है, बच्चों को उनके शुगर इनटेक के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत, कितनी चीनी लेनी चाहिए, और कितनी चीनी खाई जा रही है। ये जानकर बच्चे खुद से ही हेल्दी विकल्प चुनने लगे हैं। यह एक अनोखा प्रयास है और इसका असर भी बड़ा सकारात्मक होगा. बचपन से ही स्वस्थ जीवनशैली की आदतें डालने में यह काफी मददगार साबित हो सकता है। कई अभिभावकों ने इसे सराहा है और मेरा मानना है, ऐसी पहल दफ्तरों, कैन्टीनों और संस्थानों में भी होनी चाहिए। आखिरकार, सेहत है तो सब कुछ है। फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया की नींव है. ‘मन की बात’ का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों, और 11 विदेशी भाषाओं में किया जाता है, जिसमें फ्रेंच, चीनी, और अरबी जैसी भाषाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: DRDO Recruitment 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, डीआरडीओ में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स 

पीएम मोदी ने किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

Mann ki Baat 122 Episode:  मन की बात के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया उसने हर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।”

‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और इसमें शामिल थी भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत। उसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी था।इस अभियान के बाद पूरे देश में वोकल फॉर लोकल को लेकर नई ऊर्जा दिख रही है।”

Mann ki Baat 122 Episode: मन की बात’ के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।”

यह भी पढ़ें: Toyota First Electric Car: टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार मचाएगी धूम, 500 KM से ज्यादा रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च 

हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया: पीएम मोदी

‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और इसमें शामिल थी भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत। उसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी था। इस अभियान के बाद पूरे देश में वोकल फॉर लोकल को लेकर नई ऊर्जा दिख रही है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे। 95% नतीजों के साथ यह जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा… जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है।”