कोपेनहेगन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, देखें लाइव
कैपेनहेगन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे पीएम मोदीः PM Modi addressing the people of Indian community in Copenhagen, watch live
Modi on Indian community in Copenhagen : नई दिल्लीः डेनमार्क में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से अहम मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बेला सेंटर में वहां रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं।भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आप लोगों ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री जी का और मेरा यहां जो भव्य स्वागत किया, उस के लिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं. आज प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन का यहां होना इस बात का प्रमाण है कि भारतीयों के प्रति उनके दिल में कितना प्यार और सम्मान है।’ PM ने कहा, ‘कोरोना के कारण बहुत समय तक सभी की Life एक तरह से वर्चुअल मोड में ही चल रही थी। पिछले साल जैसे ही आवाजाही मुमकिन हुई तो प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन पहली Head of Government थीं जिनका हमें भारत में स्वागत करने का अवसर मिला। ये भारत और डेनमार्क के मजबूत होते संबंधों को दिखाता है।’
Read more : सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवैक्स की कीमत घटाई, प्रत्येक खुराक के लिए अब इतने रूपए का करना होगा भुगतान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय समुदाय से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत जो कुछ भी हासिल कर रहा है, वो उपलब्धि सिर्फ भारत की नहीं है, बल्कि वो करीब वन-फिफ्थ ह्यूमेनिटी की उपलब्धि है।कल्पना कीजिए कि अगर भारत में हम वैक्सीनेशन को हर परिवार तक नहीं पहुंचा पाते, तो उसका दुनिया पर क्या असर होता?
मोदी ने कहा कि अगर भारत मेड इन इंडिया, सस्ती और प्रभावी वैक्सीन पर काम ना करता, बड़े स्केल पर प्रोडक्शन ना करता, तो दुनिया के अनेक देशों की क्या स्थिति होती? भारत जब अपने नागरिकों को गरीबी से बाहर निकालता है तो दुनिया से गरीबी कम होती है।
PM Shri @narendramodi addresses Indian Community in Copenhagen, Denmark. https://t.co/vRFOjm8W3S
— BJP (@BJP4India) May 3, 2022

Facebook



