PM Modi Meet Muhammad Yunus: थाईलैंड में पीएम मोदी ने पूरी की मोहम्मद यूनुस की मुराद, बांग्लादेश ने बार-बार लगाई थी ये गुहार
PM Modi Meet Muhammad Yunus: थाईलैंड में पीएम मोदी ने पूरी की मोहम्मद यूनुस की मुराद, बांग्लादेश ने बार-बार लगाई थी ये गुहार
PM Modi Meet Muhammad Yunus | Photo Credit: X
- पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच थाईलैंड दौरे के दौरान अहम मुलाकात।
- मुलाकात यूनुस के अनुरोध पर हुई, जिससे पहले भारत की ओर से कोई पहल नहीं की गई थी।
- पीएम मोदी और यूनुस गुरुवार को बिम्सटेक समूह के रात्रिभोज में भी एक साथ बैठे थे।
नई दिल्ली: PM Modi Meet Muhammad Yunus प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय थाईलैंड के दौरे पर हैं। इस दौरान, पीएम मोदी ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की, जिसमें दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। यह पीएम मोदी का थाईलैंड दौरे का दूसरा दिन था, और इस दौरान उन्होंने बिम्सटेक समिट में भी हिस्सा लिया।
PM Modi Meet Muhammad Yunus यह बैठक खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि यूनुस के अनुरोध पर यह मुलाकात आयोजित की गई। इससे पहले तक भारत की तरफ से इस बैठक की कोई पहल नहीं की गई थी। बांग्लादेश सरकार लंबे समय से पीएम मोदी से मिलने का समय मांग रही थी, और अब जाकर यह मुलाकात संभव हो पाई।
रात्रिभोज में भी एक साथ थे दोनों नेता
आपको बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में बिम्सटेक समूह के नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में भी एक साथ बैठे थे। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा ने इस रात्रिभोज की मेज़बानी की थी। यूनुस के कार्यालय द्वारा साझा की गई तस्वीरों में, दोनों नेताओं को शांगरी-ला होटल में बगल में बैठे देखा गया, जो चाओ फ्राया नदी के किनारे स्थित है।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने थाईलैंड के बैंकॉक में बैठक की। pic.twitter.com/vzkxfzC6LT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025

Facebook



