Publish Date - April 4, 2025 / 12:31 PM IST,
Updated On - April 4, 2025 / 12:35 PM IST
Khandwa Case Update | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
खंडवा के कोंडावत गांव में दर्दनाक हादसा,
कुएं में जहरीली गैस से 8 की मौत,
आठ लोगों की एक साथ उठी अर्थियां,
This browser does not support the video element.
खंडवा: Khandwa Case Update: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद शुक्रवार को भारी शोक और गमगीन माहौल में आठों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब एक साथ आठ अर्थियां गांव से उठीं तो हर कोई फफक-फफककर रो पड़ा। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है किसी के घर चूल्हा नहीं जला। परिजनों के साथ-साथ गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं।
Khandwa Case Update: गुरुवार को गांव के एक गहरे कुएं की सफाई के दौरान आठ लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। सभी को खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया और गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Khandwa Case Update: इस घटना के बाद खंडवा कलेक्टर ऋषव कुमार गुप्ता ने घोषणा की कि मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। प्रशासन ने तत्काल राहत राशि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गांव में हर तरफ मातम पसरा हुआ है। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया हैं। पूरे गांव में किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला हैं। हादसे के बाद पूरे खंडवा जिले में शोक की लहर दौड़ गई।