PM Modi in Canada: पीएम मोदी पहुंचे कनाडा, G7 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, प्रधानमंत्री कार्नी से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

PM Modi in Canada: पीएम मोदी कनाडा पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी कनाडा के कैलगरी पहुंचे हैं और यहां 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

PM Modi in Canada: पीएम मोदी पहुंचे कनाडा, G7 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, प्रधानमंत्री कार्नी से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

PM Modi in Canada/ Image Credit: @narendramodi X Handle

Modified Date: June 17, 2025 / 11:18 am IST
Published Date: June 17, 2025 11:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी कनाडा पहुंच चुके हैं।
  • पीएम मोदी 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं।

नई दिल्ली: PM Modi in Canada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-19 जून तक विदेश यात्रा पर है। इस दौरान पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत 15-16 जून को साइप्रस से की थी। वहीं इसके बाद अब पीएम मोदी कनाडा पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी कनाडा के कैलगरी पहुंचे हैं और यहां 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने साइप्रस के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स के साथ विस्तार से बातचीत की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की इस यात्रा को “स्मरणीय” बताया है। वहीं पीएम मोदी ने भी साइप्रस के राष्ट्रपति और वहां की जनता को शानदार मेजबानी के लिए धन्यवाद कहा है। G7 समिट में शामिल होने के बाद पीएम मोदी क्रोएशिया जाएंगे और वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Jainik Power IPO Listing: धोखा दे गया IPO! 110 रुपये में खरीदा, 82 रुपये पर लिस्ट हुआ, घाटे में डूबे निवेशक… 

 ⁠

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन

PM Modi in Canada: आपको बता दें कि, इस बार का G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में हो रहा हैं। ये G7 शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया के कई देश एक दूसरे के खिलाफ जब छेड़ चुके हैं। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते टकराव और रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है

यह भी पढ़ें: Air India plane crash predicted?: अहमदाबाद विमान हादसे की हो चुकी थी भविष्यवाणी?.. इस पादरी ने किया था बड़ा दावा, कहा था ‘लाल बॉडी वाले प्लेन से बचें’..

भारत से रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा

PM Modi in Canada: पीएम मोदी कनाडा के प्रधानसमंत्री मार्क कार्नी सहित कई अन्य G7 और आमंत्रित देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी को G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। पीएम कार्नी का यह कदम संकेत दे रहा है कि, कनाडा की नै सरकार भारत के साथ अपने रिश्ते सुधारना चाहती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते खराब हुए थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.