Air India plane crash predicted?: अहमदाबाद विमान हादसे की हो चुकी थी भविष्यवाणी?.. इस पादरी ने किया था बड़ा दावा, कहा था ‘लाल बॉडी वाले प्लेन से बचें’..

एएआईबी ने कहा था कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का केवल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) ही बरामद किया जा सका है। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा को सीवीआर बरामद होने की पुष्टि की, जिन्होंने रविवार को दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 10:57 AM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 10:59 AM IST

Air India plane crash prediction Viral Video || Image- PNGitem File

HIGHLIGHTS
  • एयर इंडिया हादसे की कथित भविष्यवाणी का वीडियो वायरल हुआ।
  • अहमदाबाद हादसे में 241 यात्रियों की दर्दनाक मौत।
  • फादर जेरोम ने कहा- लाल बॉडी वाले प्लेन से बचो।

Air India plane crash prediction Viral Video: अहमदाबाद: इसी महीने के 12 जून को भारत ने एक बड़ी त्रासदी झेला। गुजरात के अहमदाबाद से ब्रिटेन के लंदन जा रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर बोईंग उड़ान के ठीक बाद एयरपोर्ट से दो किलोमीटर दूर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा। इस हादसे में प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई जबकि कुल मौतों की संख्या 275 से भी ज्यादा हो चुकी है। यह भारत में इस दशक में सामने आया सबसे बड़ा हवाई हादसा है। सरकार ने इस घटना के जाँच के आदेश दे दिए है। इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद देशभर में मातम का माहौल है।

Read More: Ballia Accident News: अनियंत्रित ट्रक का कहर.. कई किमी तक बेकाबू होकर दौड़ा, चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, कई घायल 

बहरहाल सोशल मीडिया पर मशहूर कारोबारी हर्ष गोयनका ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडीयो के साथ ही उन्होंने लिखा है, “श्रीलंका में एक पादरी फादर जेरोम ने पिछले कुछ महीनों में बार-बार एयर इंडिया दुर्घटना के बारे में चेतावनी दी थी। अविश्वसनीय है, है न?”

दरअसल वीडियो में नजर आ रहा शख्स श्रीलंका का ईसाई समुदाय का फादर जेरोम फर्नांडो है। 1.33 सेकेण्ड के वीडियो में उन्होंने भारत के नेशन एयरलाइंस का जिक्र किया है। अपने वीडियो में उन्होंने लाल रंग की बॉडी वाले विमान में यात्रा नहीं करने की बात कह रहे है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। कुछ इसे महज संयोग बता रहे है तो कुछ लोगों ने इसे अविश्वसनीय कहा है। वीडियो में इसे शूट करने की तारीख का भी उल्लेख किया गया है। हालांकि IBC24 इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

अमरीकी एजेंसी ने शुरू की समांतर जांच

Air India plane crash prediction Viral Video: अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने यहां एअर इंडिया विमान दुर्घटना की समानांतर जांच शुरू की है, जिसके तहत कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को दुर्घटना स्थल पर बुलाया गया है। वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) ने पिछले सप्ताह भीषण दुर्घटना के कारणों की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच शुरू की थी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चूंकि विमान अमेरिका में निर्मित है, इसलिए अमेरिकी एनटीएसबी अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत समानांतर जांच कर रहा है।

एनटीएसबी अमेरिका की एक स्वतंत्र संघीय एजेंसी है, जिसका काम हर नागरिक विमानन दुर्घटना की जांच करना है। वे दुर्घटनाओं और घटनाओं के संभावित कारणों का पता लगाते हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जांच करते हैं और सुरक्षा संबंधी सिफारिशें जारी करते हैं।

पिछले दो दिनों से कई विदेशी विशेषज्ञ दुर्घटना स्थल पर सुराग खोजने के लिए मलबे की जांच करते देखे गए। ब्रिटेन के एक विशेषज्ञ ने दुर्घटना स्थल के बारे में पूछे जाने पर ज्यादा जानकारी दिए बिना संवाददाताओं से कहा, “हमने वही देखा, जो आप लोग देख सकते हैं…यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा आप यहां से देख सकते हैं…।” सूत्रों के अनुसार, बोइंग और एअर इंडिया की टीम भी जांच में एजेंसियों की सहायता कर रही हैं। एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है।

Read Also: Iran-Israel War Update: ईरान ने इजरायल पर आसमान से बरसाई आफत, तबाही का मंजर देख हर कोई हुआ हैरान 

Air India plane crash prediction Viral Video: इससे पहले, एएआईबी ने कहा था कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का केवल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) ही बरामद किया जा सका है। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा को सीवीआर बरामद होने की पुष्टि की, जिन्होंने रविवार को दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।

विज्ञप्ति में कहा गया, “अधिकारियों ने डॉ. मिश्रा को बताया कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) का पता लगा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित कर लिया गया है।” एफडीआर और सीवीआर दोनों की बरामदगी से जांचकर्ताओं के लिए दुर्घटना के कारण का पता लगाना आसान हो जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और गुजरात पुलिस के अधिकारी जांच में एएआईबी की सहायता कर रहे हैं।

❓ 1. क्या एयर इंडिया विमान हादसे की भविष्यवाणी पहले ही हो गई थी?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में श्रीलंका के पादरी फादर जेरोम फर्नांडो ने 'लाल बॉडी वाले विमान' में यात्रा न करने की चेतावनी दी थी। यह वीडियो हाल के एयर इंडिया हादसे के बाद सामने आया है, लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

❓ 2. अहमदाबाद में एयर इंडिया हादसे में कितने लोग मारे गए?

12 जून को हुए इस भयावह हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हुई, जबकि कुल मृतकों की संख्या 275 से अधिक हो चुकी है, जिसमें ग्राउंड पर मौजूद लोग भी शामिल हैं।

❓ 3. क्या सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं?

हां, यह भारत का हालिया सबसे बड़ा विमान हादसा है। केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।