PM Modi in Somnath Temple: ‘गजनी से औरंगजेब तक इतिहास में दफन हो गए, सोमनाथ वहीं खड़ा है’, शिव साधना के बाद पीएम मोदी ने सुनाई विजयगाथा, देखें वीडियो
PM Modi in Somnath Temple: 'गजनी से औरंगजेब तक इतिहास में दफन हो गए, सोमनाथ वहीं खड़ा है', शिव साधना के बाद पीएम मोदी ने सुनाई विजयगाथा, देखें वीडियो
PM Modi in Somnath Temple/Image Source: IBC24
- पीएम मोदी ने सोमनाथ में कही बड़ी बातें
- विदेशी आक्रांताओं के सामने भारत की अजेयता
- पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं को किया संबोधित
गुजरात: PM Modi in Somnath Temple: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोमनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर आयोजित शौर्य सभा में पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के इतिहास और उसके पुनर्निर्माण में हुए योगदानों पर प्रकाश डाला।
#WATCH | सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह समयचक्र है, सोमनाथ को ध्वस्त करने की मंशा लेकर आए मज़हबी आक्रांता आज इतिहास के कुछ पन्नों में सिमट कर रह गए हैं और सोमनाथ मंदिर उसी विशाल समुद्र के किनारे गगनचुंबी धर्मध्वजा को थामे खड़ा है।”
सोर्स: ANI/DD pic.twitter.com/DYrMUBUTbo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2026
सोमनाथ का गौरवमय इतिहास (pm modi shaurya yatra somnath)
PM Modi in Somnath Temple: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का नहीं, बल्कि विजय और पुनर्निमाण का है। यह हमारे पूर्वजों के पराक्रम, त्याग और बलिदान का इतिहास है। आक्रांता आते रहे, लेकिन हर युग में सोमनाथ पुनः स्थापित होता रहा। सदियों का संघर्ष, महान धैर्य और पुनर्निर्माण की यह जीवटता, दुनिया के इतिहास में दुर्लभ उदाहरण है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह समयचक्र है सोमनाथ को ध्वस्त करने की मंशा लेकर आए मज़हबी आक्रांता आज इतिहास के कुछ पन्नों में सिमट कर रह गए हैं, जबकि सोमनाथ मंदिर विशाल समुद्र के किनारे अपनी गगनचुंबी धर्मध्वजा के साथ खड़ा है।
#WATCH | सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब महमूद गजनी से लेकर औरंगजेब तक तमाम आक्रांता सोमनाथ पर हमला कर रहे थे तो उन्हें लग रहा था कि उनकी तलवार सनातन सोमनाथ को जीत रही है, वे मज़हबी कट्टरपंथी यह नहीं समझ पाए कि जिस सोमनाथ को वे नष्ट करना चाहते हैं उसके नाम… pic.twitter.com/LUkNCBDd6J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2026
विदेशी आक्रांताओं के सामने भारत की अजेयता (pm modi somnath temple)
PM Modi in Somnath Temple: उन्होंने सोमनाथ पर हुए ऐतिहासिक आक्रमणों का जिक्र करते हुए कहा कि जब महमूद गजनी से लेकर औरंगजेब तक तमाम आक्रांता सोमनाथ पर हमला कर रहे थे, उन्हें लग रहा था कि उनकी तलवार सनातन सोमनाथ को हरा रही है। वे यह नहीं समझ पाए कि जिस सोमनाथ को वे नष्ट करना चाहते थे, उसके नाम में ही ‘सोम’ अर्थात ‘अमृत’ विद्यमान है। मंदिर में प्रतिष्ठित सदाशिव महादेव की चैतन्य शक्ति कल्याणकारी भी है और शक्ति का स्रोत भी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सोमनाथ के वीरों के बलिदान और सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण में निभाए गए ऐतिहासिक योगदान का भी स्मरण किया।
#WATCH | सोमनाथ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं है, यह विजय और पुनर्निमाण का है। हमारे पूर्वजों के पराक्रम का है, हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान का है। आक्रांता आते रहे लेकिन हर युग में सोमनाथ पुन: स्थापित होता रहा,… pic.twitter.com/ipKkBWXdEL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2026
यह भी पढ़ें
- कल से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल! प्रशासन ने जारी किया छुट्टी का नया आदेश, देखें नोटिस
- चुनाव से पहले BJP का बड़ा एक्शन, इन 18 दिग्गज नेताओं पर गिरी 6 साल की गाज, इस वजह से पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Facebook


