प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे चर्चा की।

राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया।’’

पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के बाद प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति से यह मुलाकात हुई है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था और वहां 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश