PM Modi Bihar Visit: ‘आंख में आंख मिलाकर हमने’.. वचन पूरा करने के बाद बिहार आए पीएम मोदी, कहा- भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति..
PM Modi Bihar Visit: 'आंख में आंख मिलाकर हमने'.. वचन पूरा करने के बाद बिहार आए पीएम मोदी, कहा- भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति..
PM Modi Bihar Visit/Image Credit: ANI
- वचन पूरा करने के बाद बिहार आए पीएम मोदी
- 48500 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
- #OperationSindoor पर कहीं बड़ी बातें
PM Modi Bihar Visit: बिहार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए थे। आज 30 मई 2025 को पीएम मोदी ने बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने रोड शो भी किया और वहां मौजूद सभा को संबोधित कर ऑपरेशन सिन्दूर पर बात कही। पीएम ने कहा कि, ” आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है। यहां करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। आप सब बड़ी संख्या में हमें आर्शीवाद देने आए हैं। आपका ये स्नेह और बिहार का ये प्यार मैं इसे हमेशा सर आंखों पर रखता हूं।”
Read More: PM Kisan Yojana 20th Installment Latest News: किसानों के लिए जरूरी खबर.. जून में जारी हो सकती है 20वीं किस्त की राशि, जानें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए। इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था। बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि, आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। बिहार की धरती से मैंने कहा था कि, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आज जब भी मैं बिहार आया हूं तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं।”
Read More: ED Officer Arrest: CBI के हत्थे चढ़ा ED अधिकारी, 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार
पीएम ने कहा कि, “जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया।” पीएम ने कहा कि,” भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे, हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए। ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है। ये हमारे वीर कुंवर सिंह जी की धरती है। यहां के हजारों नौजवान देश की सुरक्षा के लिए सेना और BSF में अपनी जवानी न्योछावर कर देते हैं।”
Read More: Petrol Diesel Price Today: 89 रुपए हुआ डीजल का रेट, पेट्रोल की कीमतों में भी राहत, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट
पीएम मोदी ने कहा कि, “#OperationSindoor में दुनिया ने हमारी BSF का भी अभूतपूर्व पराक्रम और अदम्य साहस देखा है। हमारी सीमाओं पर तैनात BSF के जाबांज सुरक्षा की अभेद चट्टान हैं। मां भारती की रक्षा हमारे BSF के जवानों के लिए सर्वोपरि है। यही मातृभूमि की सेवा का पवित्र कर्तव्य निभाते हुए 10 मई को सीमा पर BSF सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज शहीद हो गए थे। मैं बिहार के इस वीर बेटे को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं और मैं आज बिहार की धरती से फिर दोहराना चाहता हूं कि #OperationSindoor में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है, दुश्मन समझ ले कि ये तो हमारे तरकश का केवल एक ही तीर है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई न रुकी है न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा।”
Read More: RBI Torn Currency Notes: पुराने और कटे-फटे नोटों से बनेगा फर्नीचर, RBI ने लिया बड़ा फैसला, जानिए कैसे होगा ये
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “बिहार के लोग इस बात के गवाह हैं कि हमने पिछले सालों में हिंसा और अशांति फैलाने वालों को कैसे खत्म किया है। कुछ साल पहले सासाराम और आस-पास के जिलों में किस तरह नक्सलवाद हावी था। इन लोगों को बाबा साहब अंबेडकर पर कोई भरोसा नहीं था। उस परिस्थिति में भी नीतीश कुमार ने यहां विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया। 2014 से पहले देश में सवा सौ से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे, अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं। अब सरकार सड़क भी दे रही है, रोजगार भी दे रही है। वो दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। शांति, सुरक्षा, शिक्षा और विकास गांव-गांव तक बिना रुकावट के पहुंचेंगे।”
Read More: ICICI Bank Share Price: गिरते बाजार में ICICI बैंक की चाल रही दमदार, एक्सपर्ट ने दिया 1500 रुपये का टारगेट
पीएम मोदी ने कहा कि, ” कांग्रेस और RJD वालों ने कभी दलित, पिछड़ों की इतनी तकलीफों की चिंता तक नहीं की। ये लोग विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते थे। अब जब दलित, पिछड़े वर्ग ने कांग्रेस के पापों की छोड़ दिया है तो इन्हें अपना अस्तित्व बताने के लिए सामाजिक बातें याद आ रही हैं।” बता दें कि, पीएम मोदी गुरुवार को बिहार के पटना पहुंचे, यहां उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 22 के पटना-गया-डोभी खंड के चार लेन के सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था, जिसकी लागत करीब 5,520 करोड़ रुपये होगी।
Read More: Amarnath Yatra 2025: इस दिन से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा.. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को दिए ये अहम निर्देश
पीएम मोदी ने एनएच 27 पर गोपालगंज शहर में ‘एलिवेटेड हाईवे’ के चार लेन के निर्माण और ग्रेड सुधार कार्य का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीसरी रेल लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद जिले में 29,930 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना के द्वितीय चरण (3 गुणा 800 मेगावाट) की आधारशिला भी रखी।
Read More: Israel Hamas War Latest Update: गाजा में बंधकों की रिहाई की दिशा में बड़ा कदम.. इजरायल और हमास के बीच होगा युद्धविराम, प्रस्ताव में इन बातों पर बनी सहमति
इस परियोजना का उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, क्षेत्र में सड़क अवसंरचना और संपर्क सुविधा को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-119ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन का बनाने, वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (एनएच-319बी) एवं रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (एनएच-119डी) को छह लेन का बनाने तथा बक्सर और भरौली के बीच एक नए गंगा पुल के निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” कांग्रेस और RJD वालों ने कभी दलित, पिछड़ों की इतनी तकलीफों की चिंता तक नहीं की। ये लोग विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते थे…अब जब दलित, पिछड़े वर्ग ने कांग्रेस के पापों की छोड़ दिया है तो इन्हें अपना अस्तित्व बताने के लिए… pic.twitter.com/rDCRambuu5
— IBC24 News (@IBC24News) May 30, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
▶️ “अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए। इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था।
▶️ बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि… pic.twitter.com/XjKEz7oiD4
— IBC24 News (@IBC24News) May 30, 2025

Facebook



