Israel Hamas War Latest Update: गाजा में बंधकों की रिहाई की दिशा में बड़ा कदम.. इजरायल और हमास के बीच होगा युद्धविराम, प्रस्ताव में इन बातों पर बनी सहमति

Israel Hamas War Latest Update: गाजा में बंधकों की रिहाई की दिशा में बड़ा कदम.. इजरायल और हमास के बीच होगा युद्धविराम, प्रस्ताव में इन बातों पर बनी सहमति

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 11:04 AM IST

Israel Hamas War Latest Update/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • इजरायल और हमास के बीच होगा युद्धविराम
  • इजरायल ने हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की
  • प्रस्ताव में 60 दिनों के लिए युद्धविराम की बात

Israel Hamas War Latest Update: इजरायल ने हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की है। बीते गुरुवार को व्हाइट हाउट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल ने हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम के लिए अमेरिका समर्थित नए प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। बता दें कि गाजा में बंधकों की रिहाई की दिशा में यह एक बड़ा कदम हो सकता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि सीजफायर प्लान का इजरायल ने समर्थन किया है और इसपर सहमति जताई है। बता दें कि हाल ही में इस दिशा में डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा सीजफायर को लेकर काफी प्रयास किए गए थे।

Read More: Punjab Crackers Factory News: पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद भर भराकर गिरी बिल्डिंग, दबकर 5 मजदूरों की मौत, अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका?

60 दिनों के लिए युद्धविराम

नए युद्धविराम प्रस्ताव में किन बातों पर सहमति बनी है, इसकी पूरी और सही जानकारी जारी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि, बता दें कि, प्रस्ताव में 60 दिनों के लिए युद्धविराम की बात है। बदले में हमास के कब्जे से 10 जीवित और 18 मृत बंधकों की रिहाई होगी। साथ ही हमास की कैद में जिन बंधकों की मौत हो गई है, उन बंधकों के शवों को भी लौटाया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है की स्थायी युद्धविराम पर बातचीत कब और कैसे शुरू होगी, जो कि हमास की प्रमुख मांगों में शामिल है।

Read More: Amarnath Yatra 2025: इस दिन से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा.. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को दिए ये अहम निर्देश 

Israel Hamas War Latest Update: क्यों शुरू हुआ था युद्ध?

बता दें कि 7 अक्तूबर 2023 को हमास ने इजरायल में घुसकर 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों को मार दिया था और उनके साथ बर्बरता की, साथ ही हमास ने 251 लोगों को बंधक भी बना लिया था, जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। हमास ने कहा कि, इस रूपरेखा में गाजा में मानवीय सहायता, इजरायल की पूरी तरह वापसी, शासन हमास से लेकर फिलिस्तीन को सौंपना आदि शामिल था। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो इजरायल द्वारा मार्च में दोबारा हमले शुरू किए जाने के बाद से अबतक 54,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इसमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं।