प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद राम स्वरूप शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी के निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद राम स्वरूप शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी के निधन पर जताया शोक

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी के निधन पर बुधवार को शोक जताया और उनके परिवारों एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की ।

read more: कोरोना को यहीं नहीं रोका तो हो सकता है देशव्यापी आउटब्रेक, PM ने म…

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री राम स्वरूप शर्मा एक समर्पित नेता थे जो हमेशा लोगों की समस्याएं हल करने के लिए प्रतिबद्ध रहते थे। उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए अथक काम किया। उनके असामयिक निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’

read more: भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान हुआ क्रैश, हादसे में ग्रुप कै…

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व सांसद और मंत्री श्री दिलीप गांधी जी के निधन से दुखी हूं। समाज सेवा और गरीबों की मदद के वास्ते व्यापक योगदान देने के लिए उन्हें याद रखा जाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा को मजबूत करने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदनाएं।’’