प्रधानमंत्री मोदी ने नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई दी
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी और कहा कि उनकी (नबीन की) ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
नबीन (45) को पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नितिन नबीन जी ने एक मेहनती कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वह एक युवा और कर्मठ नेता हैं, जिनके पास समृद्ध संगठनात्मक अनुभव है तथा बिहार में कई बार विधायक व मंत्री के रूप में उनका प्रभावशाली रिकॉर्ड है।”
मोदी ने कहा कि नबीन ने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “वह (नबीन) अपने विनम्र स्वभाव और व्यावहारिक कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। मुझे विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में हमारी पार्टी को मजबूत करेंगे। भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई।”
कायस्थ जाति से ताल्लुक रखने वाले नबीन भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्थान लेंगे।
नबीन बिहार में बाल विकास मंत्री और पटना के बांकीपुर से विधायक हैं।
नड्डा को जनवरी 2020 में भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और वह अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।
उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव तक पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कार्यकाल विस्तार दिया गया था।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



