PM Modi In 15th Job Fair: 51 हजार युवाओं को पीएम मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र, कहा – देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना आपका
PM Modi In 15th Job Fair: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15वें रोजगार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए है।
PM Modi In 15th Job Fair/Image Credit: ANI X Handle
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15वें रोजगार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए है।
- इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में नियुक्तियां मिली हैं।
- PM मोदी ने युवाओं से कहा - आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना है।
नई दिल्ली: PM Modi In 15th Job Fair: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15वें रोजगार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए है। इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में नियुक्तियां मिली हैं। पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज से आपकी नई जिम्मेदारी शुरू हो रही है। काम के प्रति आप जितने ईमानदार होंगे, उतना ही विकसित भारत की यात्रा में सहायक होंगे।
देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना युवाओं का दायित्व
PM Modi In 15th Job Fair: PM मोदी ने कहा, “आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के पत्र दिए गए हैं। आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना है। आपका दायित्व देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है। आपका दायित्व देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का है। आपका दायित्व श्रमिकों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का है। अपने कार्यों को आप जितनी ईमानदारी से पूरा करेंगे उसका उतना ही सकारात्मक प्रभाव विकसित भारत की यात्रा में नजर आएगा।”
पीएम मोदी ने किया UPSC परीक्षा का जिक्र
PM Modi In 15th Job Fair: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारतीय युवाओं के विकास में सबसे सराहनीय बात उनकी समावेशिता है। विकास की इस यात्रा में हमारी बेटियां दो कदम आगे हैं। हाल ही में आए यूपीएससी के नतीजों का जिक्र करते हुए बताया कि देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में बेटियों ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए हैं। शीर्ष 5 में तीन बेटियां हैं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत ने जल परिवहन में नई उपलब्धि हासिल की है। 2014 से पहले जल परिवहन के जरिए 18 मिलियन टन माल ढुलाई होती थी। जो बढ़कर 145 मिलियन टन से अधिक हो गई है। भारत ने इस संबंध में निरंतर नीतियां बनाई हैं। पहले, सिर्फ पांच राष्ट्रीय जलमार्ग थे। जो बढ़ाकर 110 से अधिक हो गए। जलमार्गों की परिचालन लंबाई भी 2,700 किमी से बढ़कर 5000 किमी हो गई है। वहीं ग्वालियर के रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर शामिल हुए है। जहां, अलग-अलग सेक्टर के 368 लोगों को नियुक्ति के प्रमाण पत्र दिए गए है।

Facebook



