PM Modi Bangalore Visit: बेंगलुरु दौरे पर पीएम मोदी, तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

PM Modi Bangalore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में तीन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई।

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 01:04 PM IST

PM Modi Bangalore Visit/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एक दिवसीय बेंगलुरु दौरे पर है पीएम नरेंद्र मोदी।
  • पीएम मोदी ने तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • सीएम सिद्धरमैया, राज्यपाल थावरचंद गहलोत कार्यक्रम में रहे मौजूद।

बेंगलुरु: PM Modi Bangalore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में तीन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। बहुप्रतीक्षित बेंगलुरु-बेलगावी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को मोदी ने स्वयं हरी झंडी दिखाई तथा माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर और अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत सेवाओं की शुरुआत डिजिटल माध्यम से की। अधिकारियों ने कहा कि ये ट्रेन क्षेत्रीय संपर्क में उल्लेखनीय रूप से इजाफा करेंगी, यात्रा समय को कम करेंगी और यात्रियों को ‘‘विश्वस्तरीय’’ यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। इस मौके पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Delhi Thar Accident: तेज़ रफ्तार थार ने दो लोगों को रौंदा, मौके पर एक की मौत, राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा

लोगों ने नारे लगाकर किया पीएम मोदी का स्वागत

PM Modi Bangalore Visit: प्रधानमंत्री का काफिला जब रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ा, तो सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने ‘‘मोदी, मोदी’’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी अपनी कार के अंदर से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक में संचालित होने वाली 11वीं वंदे भारत सेवा होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इससे 611 किलोमीटर की दूरी मात्र 8.5 घंटे में तय की जा सकेगी। यह इन दोनों शहरों के बीच सबसे तेज गति की ट्रेन है, जिससे मौजूदा ट्रेन सेवाओं की तुलना में केएसआर (क्रांतिवीर संगोल्लि रायाण्ण) बेंगलुरु से बेलगावी तक लगभग एक घंटे 20 मिनट और बेलगावी-केएसआर बेंगलुरु तक एक घंटे 40 मिनट की बचत होगी।

यह भी पढ़ें: Adult Star Vitoria Beatriz Passes Away: मशहूर एडल्ट स्टार का हुआ निधन, 28 साल की उम्र ली अंतिम सांस, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

रेलवे अधिकारीयों ने दी जानकारी

PM Modi Bangalore Visit:  उन्होंने कहा कि, यह ट्रेन भारत के ‘सिलिकॉन सिटी’ बेंगलुरु को प्रमुख चिकित्सा और इंजीनियरिंग संस्थानों के केंद्र बेलगावी से जोड़ती है, जिससे आर्थिक और शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा मिलेगा तथा यह मार्ग कर्नाटक के समृद्ध गन्ना क्षेत्र और धारवाड़, हुबली, हावेरी, दावणगेरे एवं तुमकुरु जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरता है। धारवाड़ अपने प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रसिद्ध है, वहीं हुबली एक संपन्न वाणिज्यिक और औद्योगिक केंद्र है जबकि हावेरी एक उभरता हुआ कृषि केंद्र है और दावणगेरे कपड़ा एवं कृषि के लिए प्रसिद्ध है तथा तुमकुरु एक बढ़ता हुआ औद्योगिक एवं शैक्षिक केंद्र है।

यह भी पढ़ें: Balrampur News: रक्षाबंधन पर मां के साथ मामा के घर आया था मासूम, तेज रफ़्तार एंबुलेंस ने मासूम बच्चे को कुचला, ड्राइवर मौके से फरार

रेलवे ने जारी की विज्ञप्ति

PM Modi Bangalore Visit:  रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस बेहतर संपर्क से छात्रों, पेशेवरों, किसानों और व्यापारियों को बेंगलुरु के व्यापक अवसरों तक तेजी से पहुंच प्रदान करने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन के बाद एक विशेष उद्घाटन ट्रेन (ट्रेन संख्या 06575) केएसआर बेंगलुरु से बेलगावी के लिए पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर चला करेगी और उसी दिन रात आठ बजे बेलगावी पहुंचेगी। यह ट्रेन यशवंतपुर, तुमकुरु, दावणगेरे, एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुबली और धारवाड़ में रुकेगी।

पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किस ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया?

पीएम मोदी ने बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया और इसके साथ ही माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर और अजनी-पुणे वंदे भारत सेवाओं की भी शुरुआत की।

बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत क्या है?

यह ट्रेन 611 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 8.5 घंटे में तय करती है, जिससे यात्रा समय में लगभग 1.5 घंटे की बचत होती है।

पीएम मोदी के बेंगलुरु दौरे का मुख्य उद्देश्य क्या था?

मुख्य उद्देश्य नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन कर कर्नाटक और अन्य राज्यों में तेज और बेहतर रेल संपर्क को बढ़ावा देना था।

बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत किन प्रमुख शहरों से होकर गुजरती है?

यह ट्रेन धारवाड़, हुबली, हावेरी, दावणगेरे और तुमकुरु जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरती है।

पीएम मोदी के बेंगलुरु दौरे पर लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रही?

पीएम मोदी का स्वागत बड़ी संख्या में लोगों ने “मोदी, मोदी” के नारों के साथ किया और उन्होंने भी कार से हाथ हिलाकर अभिवादन किया।