प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार दिवस पर राज्यवासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार दिवस पर राज्यवासियों को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - March 22, 2024 / 12:11 PM IST,
    Updated On - March 22, 2024 / 12:11 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बिहारवासियों का अमूल्य योगदान रहने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बिहार दिवस पर राज्य के अपने सभी परिवारजनों का हार्दिक अभिनंदन! अपनी सांस्कृतिक विरासत और वैभव के लिए दुनियाभर में विशिष्ट पहचान रखने वाला हमारा यह प्यारा प्रदेश विकास के एक नए युग की ओर तेजी से अग्रसर है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हमारे मेहनती और प्रतिभाशाली बिहारवासियों का अमूल्य योगदान रहने वाला है।’

बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था।

भाषा ब्रजेन्द्र खारी मनीषा

मनीषा