मोदी ने एलडीएफ-यूडीएफ पर निशाना साधा, तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया

मोदी ने एलडीएफ-यूडीएफ पर निशाना साधा, तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 04:32 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 04:32 PM IST

तिरुवनंतपुरम, एक जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक गठबंधनों वाम लोकतान्त्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और संयुक्त लोकतान्त्रिक मोर्चा (यूडीएफ) पर ‘नूरा-कुश्ती का खेल खेलने’का आरोप लगाते हुए कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की पहली जीत के बाद अब इस व्यवस्था का अंत होने जा रहा है।

शहर के महापौर वी. वी. राजेश को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की जीत “ऐतिहासिक” है। उन्होंने हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में केरल की राजधानी में पार्टी के सत्ता में आने पर राजेश और भाजपा नेताओं की सराहना की।

मोदी ने 30 दिसंबर को लिखे पत्र में कहा कि महापौर और उपमहापौर जी. एस. आशा नाथ के शपथ ग्रहण के साथ ही तिरुवनंतपुरम में इतिहास रच गया है।

उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम में पार्टी की सफलता इस बात का संकेत है कि केरल के लोग, विशेषकर युवा और महिलाएं एक नए सूर्योदय के लिए तैयार हैं।

प्रधानमंत्री के अनुसार, भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जनता के लिए एक ऐसे विकल्प के रूप में उभर रहा है, जो बहिष्कार रहित राष्ट्रवाद, भ्रष्टाचार रहित विकास और तुष्टीकरण रहित शासन की अवधारणा पर आधारित है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली में मित्र और केरल में प्रतिद्वंद्वी होने का एलडीएफ और यूडीएफ की नूरा-कुश्ती का खेल अब खत्म होने वाला है। केरल उनके अधूरे वादों से मुक्ति पाना चाहता है।”

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सत्तारूढ़ एलडीएफ का नेतृत्व करती है, जबकि कांग्रेस यूडीएफ का नेतृत्व करती है। दोनों दल केरल में प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ गठबंधन में सहयोगी हैं।

मोदी ने कहा कि दशकों से एलडीएफ और यूडीएफ के प्रभुत्व वाले केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं को काफी मेहनत करनी पड़ी है और इन मोर्चों का खराब शासन रिकॉर्ड सबके सामने है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन गठबंधनों ने केरल की परंपराओं के विपरीत भ्रष्टाचार और हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा दिया। इसके बावजूद, विपरीत परिस्थितियों और हिंसा के बीच भाजपा कार्यकर्ता दृढ़ता से डटे रहे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने निडर होकर जन मुद्दे उठाए और साहस के साथ “भारत प्रथम’’ की विचारधारा के अनुरूप काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के लिए संघर्ष करने वाले पार्टी के कई नेता अब इस दुनिया में नहीं, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।

मोदी ने तिरुवनंतपुरम के अपने दौरे की यादें साझा करते हुए कहा कि केरल की राजधानी ने देश को कई नेता, समाज सुधारक, कलाकार, संगीतकार, कवि, सांस्कृतिक हस्तियां, संत और महापुरुष दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब ऐसा शहर हमारी पार्टी को आशीर्वाद देता है, तो यह अत्यंत गर्व करने वाला अनुभव है। विकसित तिरुवनंतपुरम बनाने का हमारा दृष्टिकोण समाज के सभी वर्गों में लोगों के साथ गूंजा है।”

उन्होंने कहा कि लोगों ने केंद्र में भाजपा नीत सरकार के कामकाज और विभिन्न राज्यों में शहरी विकास के लिए किए गए प्रयासों को देखा है, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी को समर्थन दिया।

मोदी ने कहा, “मैं इस शहर के लोगों के स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।”

उन्होंने यह भी कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की जीत से उन्हें अत्यंत खुशी और गर्व की अनुभूति हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “तिरुवनंतपुरम के लोगों के आशीर्वाद से जो कुछ हुआ है, वह ऐतिहासिक है। इसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएग ।”

प्रधानमंत्री ने संत-सुधारक श्री नारायण गुरु के उपदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा को ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है और सभी कार्यों का उद्देश्य दूसरों का कल्याण होना चाहिए।

उन्होंने महात्मा अय्यंकाली द्वारा गरीबों और वंचितों की सेवा पर दिए गए बल और मन्‍नथू पद्मनाभन की मानव पीड़ा कम करने तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की शिक्षाओं का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने राजेश से कहा, “मुझे विश्वास है कि आप और आपकी टीम इन महान सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर अपनी पूरी क्षमता से शहर की सेवा करेंगे और लोगों के जीवन को अधिक सुगम बनाएंगे।”

तिरुवनंतपुरम नगर निगम की 101 में से भाजपा ने 50 सीट जीती हैं। इस नगर निगम पर पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत एलडीएफ का शासन था।

राज्य विधानसभा की 140 सीट के लिए चुनाव इस वर्ष मार्च-अप्रैल में होना प्रस्तावित है।

भाषा खारी माधव

माधव